ग्रे मार्केट में गदर काट रहा यह IPO, निवेशकों को हर शेयर पर हो सकता है ₹165 का मुनाफा

Mobikwik IPO: डिजिटल पेमेंट फर्म मोबिक्विक का आईपीओ 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया है. कंपनी के आईपीओ पर लोगों ने जमकर दांव लगाया है. इस आईपीओ को 125.69 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 16 दिसंबर को यह ग्रे मार्केट में 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आसान भाषा में कहें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 165 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.

मोबिक्विक के पब्लिक इश्यू के लिए 265-279 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. 572 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेशकों के पास 11 से 13 दिसंबर तक निवेश का मौका था. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 10 दिसंबर को खुला था. कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग  दिसंबर से बीएसई एसएमई पर शुरू होगी. आज यानी 16 दिसंबर को अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है. ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग 444 रुपये पर होगी. इसका मतलब हुआ कि लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को करीब 59.14 फीसदी का बंपर मुनाफा हो सकता है.

प्लेटफॉर्म पर 16.1 करोड़ यूजर्स
मोबिक्विक को बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने शुरू किया था. 30 जून, 2024 तक मोबिक्विक के प्लेटफॉर्म पर 16.1 करोड़ यूजर्स और 42.6 करोड़ मर्चेंट्स थे. वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 875 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 16:38 IST

Source link

Leave a Comment