एमआरएफ ने 1993 में शेयर बाजार में कदम रखा था. आज कंपनी के शेयरों में 4.5 फीसदी का उछाल दिखा. एमआरएफ के एक स्टॉक की कीमत 1.40 लाख रुपये है.
MRF Stock Price : भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को भले ही दबाव और गिरावट पर बंद हुआ, लेकिन इस दौरान एक ऐसा स्टॉक भी रहा जिसने अपने निवेशकों को हर शेयर पर एक ही दिन में 5,786 रुपये का रिटर्न दे दिया. इसका मतलब है कि इस स्टॉक की कीमत एक ही दिन में करीब 5800 रुपये बढ़ गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब इस कंपनी ने शेयर बाजार में कदम रखा था, तब इसका भाव सिर्फ 11 रुपये था. आज इस कंपनी का एक शेयर खरीदने के लिए आपको 1,40,391 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
दरअसल, हम बात कर रहे भारतीय शेयर बाजार का ‘डैडी’ माने जाने वाले एमआरएफ (MRF) के स्टॉक की. यह शेयर बीएसई और एनएसई पर सबसे अधिक कीमत वाला है. MRF के शेयर आज 4.30 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए और एक स्टॉक की कीमत 5,786 रुपये बढ़ गई. एक समय कंपनी के शेयरों का भाव 1,42,500 रुपये पहुंच गया था. यह स्टॉक का ऑल टाइम हाई भाव है. दूसरी ओर, शेयर बाजार में आज गिरावट दिखी और सेंसेक्स 582 अंक टूटकर 78,886 के भाव पर बंद हुआ.
सालभर में कर दिया मालामाल
ऐसा नहीं है कि MRF के शेयरों में सिर्फ आज ही तेजी आई है. बीते एक साल का डाटा देखें तो इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. MRF ने एक साल में 30.43 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. इसके शेयरों के भाव से देखें तो निवेशकों को हर स्टॉक पर 42,602 रुपये का मुनाफा हुआ है. जाहिर है कि जिसके पास 3 शेयर भी थे, वह सिर्फ मुनाफे से ही लखपति बन गया. 3 साल का रिटर्न देखें तो इसने 77.33 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
31 साल में बनाया साम्राज्य
MRF ने साल 1993 में शेयर बाजार में कदम रखा था. तब इसके आईपीओ की कीमत महज 11 रुपये प्रति शेयर थी. 3 दशक के भीतर ही कंपनी के स्टॉक ने ऐसी ऊंचाई छू ली कि आज उसके आसपास किसी भी कंपनी का शेयर नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि कंपनी ने लिस्टिंग के बाद से आज तक कभी अपने शेयरों को स्पिलिट नहीं किया.
क्यों आया इतना बड़ा उछाल
MRF के शेयरों में इस तेजी का सबसे बड़ा कारण उसके तिमाही नतीजे रहे हैं. कंपनी ने 8 अगस्त को अपना रिजल्ट जारी किया और शेयर बाजार को बताया कि उसे जून की पहली तिमाही में 573 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. यह तिमाही आधार पर करीब 55 फीसदी का उछाल है. इस खबर से निवेशकों की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंच गईं और कंपनी के स्टॉक की डिमांड बढ़ गई. कंपनी को पिछले साल जून तिमाही में 370 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
Tags: Business news, Share market, Stock Markets
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 16:58 IST