नई दिल्ली. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों ने 2024 के अंत तक निवेशकों को मिलाजुला अनुभव दिया है. इस साल यह स्टॉक 23% बढ़ा है, लेकिन हाल के महीनों में इसमें गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच वर्षों में 441% का शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि, हाल के छह महीनों में यह 17% और तीन महीनों में 8% गिरा है.
BHEL के शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले दो साल में यह शेयर 182% और तीन साल में 279% बढ़ा है. हालांकि, जुलाई 2024 में अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹335.40 से यह स्टॉक अब तक 27% गिर चुका है.
ये भी पढ़ें- Retail Inflation: आम लोगों को बड़ी राहत, नवंबर में 5.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर
फंडामेंटल्स और वैल्यूएशन
BHEL का प्राइस-टू-अर्निंग (PE) रेशियो 359 है, जो सेक्टर के औसत 116 से काफी अधिक है. इसका प्राइस-टू-बुक (PB) रेश्यो 3.49 है, जो 1 से अधिक होने के कारण स्टॉक को ओवरवैल्यूड दिखाता है. इसके अलावा, स्टॉक की बीटा वैल्यू 2 है, जो पिछले एक साल में इसकी उच्च अस्थिरता (वोलैटिलिटी) को दर्शाता है.
तकनीकी संकेतक
BHEL के शेयर फिलहाल 5, 10, 50 और 100 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे, लेकिन 20 और 30 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 58.9 पर है, जो इसे न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड क्षेत्र में रखता है.
विशेषज्ञों की राय
आनंद राठी के जिगर एस पटेल के अनुसार, “शेयर का सपोर्ट स्तर ₹241 और रेजिस्टेंस ₹254 पर है. ₹254 के ऊपर कोई भी ब्रेकआउट इसे ₹260 तक ले जा सकता है.” स्वतंत्र विश्लेषक ए आर रामचंद्रन का कहना है, “डेली चार्ट पर स्टॉक कमजोर है. ₹247 के नीचे बंद होने पर यह ₹233 तक गिर सकता है.”
ब्रोकरेज की राय
JM Financial: कंपनी के ऑर्डर बुक और रेवेन्यू में सुधार को देखते हुए ₹371 का टारगेट दिया गया है.
ICICI Securities: स्टॉक पर ₹370 का टारगेट है. ब्रोकरेज ने थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स में बढ़ते ऑर्डर को कंपनी के लिए सकारात्मक बताया है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 17:19 IST