Multibagger Stock: गिरते बाजार में दौड़ा यह शेयर, 2 महीने में 85 फीसदी उछला, 52 वीक हाई पर पहुंचा

Ajmera Realty And Infra India Share: आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार (28 नवंबर) को तेज गिरावट आई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,190.34 अंक या 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79,043.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 360.75 अंक या 1.49 फीसदी टूटकर 23,914.15 के स्तर पर बंद हुआ. गिरावट के चलते आज शेयर बाजार में निवेशकों के करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बाजार में गिरावट के बीच कुछ शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ऐसा ही एक शेयर था- अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया (Ajmera Realty & Infra India) का.

अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे. कारोबार के दौरान इस मल्टीबैगर लॉजिस्टिक्स स्टॉक का भाव करीब 7 फीसदी मजबूती के साथ 1120 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था. यह कंपनी के एक साल का हाई लेवल रहा. कारोबार के अंत में यह शेयर 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 1055.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.

52 वीक हाई लेवल 1120 रुपये
कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 1120 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो लेवल 413.35 रुपये है.

अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो ये मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 2 महीने के दौरान 85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. साल 2024 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 140 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. एक साल में निवेशकों को अबतक 137 फीसदी का फायदा हुआ है. वहीं, 3 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 253 फीसदी की तेजी देखने को मिला है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के मकसद से हैं. अगर आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market

Source link

Leave a Comment