Multibagger Stock: एसएमई कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर ने केवल एक साल में 10 हजार रुपये के निवेश को 2 लाख रुपये में तब्दील कर दिया है. इस शेयर ने बंपर रिटर्न देते हुए 29.92 रुपये से लेकर 612.85 रुपये तक का सफर तय किया है. यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार (11 अक्टूबर) को 612.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.
कंपनी का आईपीओ अगस्त 2023 में आया था और 112 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. बोंडाडा इंजीनियरिंग का शेयर बीएसई एसएमई पर 30 अगस्त, 2023 को 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 142.50 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
एक साल में 10 हजार रुपये के बने ₹2 लाख
लिस्टिंग डे पर कंपनी के शेयर का क्लोजिंग प्राइस 29.92 रुपये था. इस तरह देखें तो 30 अगस्त, 2023 से लेकर 11 अक्टूबर, 2024 तक शेयर ने करीब 1943 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने अगस्त 2023 के आखिर में शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयर बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होता.
18 अगस्त 2023 को खुला था कंपनी का IPO
कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा था. बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ में निवेशक सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे. इस आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे.
क्या करती है कंपनी
कंपनी इंजीनियरिंग, टेलिकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में ऑपरेट करने वाली कंपनियों को ईपीसी और ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस सर्विसेज उपलब्ध कराती है. इस कंपनी की स्थापना साल 2012 में हुई थी. कंपनी में 2 सितंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 63.33 फीसदी हिस्सेदारी थी. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 6,600 करोड़ रुपये है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक सिर्फ जानकारी देने के मकसद से हैं. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 20:06 IST