C2C Advanced Systems Share: डिफेंस प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री को सर्विसेज देने वाली कंपनी सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार फोकस में है. कंपनी के शेयर बुधवार (18 दिसंबर) को 10 फीसदी तेजी के साथ 845.95 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. इसके शेयरों की एनएसई एसएमई पर 3 दिसंबर को 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 429.40 रुपये पर एंट्री हुई थी.
अगर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो आईपीओ प्राइस से अब तक कंपनी के शेयर 275 फीसदी (लगभग तिगुना) चढ़ गए हैं. बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में 40.06 फीसदी की तेजी आई है.
22-26 नवंबर तक खुला था आईपीओ
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का 99.07 करोड़ रुपये का आईपीओ 22-26 नवंबर तक खुला था. इसमें खुदरा निवेशकों ने खूब पैसे लगाए थे. यह आईपीओ 125.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के 99.07 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 214-226 रुपये का प्राइस बैंड और 600 शेयरों का लॉट फिक्स था. आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए थे.
1407 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप
स्मॉल कैप कंपनी केफिन टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 1407 करोड़ रुपये है. इसका ऑल टाइम हाई प्राइस 845.95 रुपये है. वहीं, ऑल टाइम लो प्राइस 429.40 रुपये है.
कंपनी का कारोबार
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (पूर्व नाम सी2सी-डीबी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड) स्वदेशी डिफेंस प्रोडक्ट्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. यह रियल टाइम में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डेटा मुहैया कराती है. कंपनी की प्रोडक्ट्स लिस्ट में कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, सी4आई सिस्टम, एंटी-ड्रोन कमांड और कंट्रोल सिस्टम, एयर डिफेंस सबसिस्टम, इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम और इंटीग्रेटेड वेसल मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 08:38 IST