नई दिल्ली. स्मॉलकैप कंपनी मल्टीबेस इंडिया (Multibase India Ltd) के शेयर लगातार फोकस में हैं. कंपनी के शेयर में शुक्रवार (22 नवंबर) को भी 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. अब कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 53 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. इसका मतलब हुआ कि हर शेयर पर कंपनी अपनी ओर से शेयरधारकों को 53 रुपये देने जा रही है.
स्पेशल केमिकल कंपनी मल्टीबेस इंडिया ने बीते सप्ताह एक्सचेंज फाइलिंग बताया, “कारोबारी साल 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 53 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है.” गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2024 में 3 रुपये का डिविडेंड दिया था, जबकि सितंबर 2023 में 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया था.
क्या है रिकॉर्ड डेट?
डिविडेंड का फायदा उठाने वाले शेयरहोल्डर्स की पहचान के लिए 27 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है यानी इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड दिया जाएगा.
713.41 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप
कंपनी के शेयर शुक्रवार को 565.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए हैं. यह इसका 52 वीक का हाई है. कंपनी के शेयर बीते 5 दिन से लगातार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान इसने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. शेयर का 52 वीक का लो प्राइस 216.50 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 713.41 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 17:05 IST