नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और प्लास्टिक मोल्डिंग सेक्टर की कंपनी, पीजी इलेक्ट्रो प्लास्ट (PG Electroplast) के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पांच साल पहले इस शेयर की कीमत महज 3.77 रुपये थी, जो अब बढ़कर 680 रुपये हो गई है. ऐसा नहीं है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक ने केवल लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है, पिछले छह महीनों में ही इसकी कीमत में 187 फीसदी का इजाफा हो चुका है.
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं प्रदान करती है. 2003 में स्थापित यह कंपनी ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग (ODM), ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग (OEM) और प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग में विशेषज्ञता रखती है.
ये भी पढ़ें- वापसी करेंगे विदेशी निवेशक? विशेषज्ञों ने बताया क्यों नहीं होगी अब FII की बिक्री
बजाज, गोदरेज हैं ग्राहक
PG Electroplast के ग्राहकों में बीपीएल, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, ऐसर, ब्लूस्टार, गोदरेज, हैवल्स, लॉयड, एलजी, हुंडई, रिलायंस डिजिटल, व्हर्लपूल और वोल्टास जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कंपनी 45 से अधिक भारतीय और वैश्विक ब्रांड्स को अपनी सेवाएं देती हैं.
5 साल में 18,000% रिटर्न
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर 22 नवंबर 2024 को 683.85 रुपये पर बंद हुआ. 22 नवंबर 2019 को इसकी कीमत मात्र 3.77 रुपये थी. इस तरह पांच साल की अवधि में इस मल्टीबैगर शेयर ने 18,039% का रिटर्न दिया. पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत में 15 फीसदी का उछाल आया है. पिछले छह महीने में यह शेयर 162 फीसदी तो सालभर में 186 फीसदी उछला है.
एक लाख रुपये के बन गए 1.81 करोड़
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट शेयर में अगर किसी निवेशक ने आज से पांच साल पहले एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित रहा है, तो आज उसके निवेश की वैल्यू 1.81 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसी तरह 50,000 रुपये का निवेश 90.69 लाख रुपये, 20,000 रुपये का निवेश 36 लाख रुपये और 10,000 रुपये का निवेश 18 लाख रुपये में बदल चुका है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 383.13 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 19.56 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 1,417.72 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 78 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. हाल ही में, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीजी टेक्नोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटे ने Spiro Mobility के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत वह, भारत में स्पायरो मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर बनेगी.
Tags: Multibagger stock, Share allotment, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 10:08 IST