Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई बार ऐसे-ऐसे स्टॉक आ जाते हैं जो अपने निवेशकों के लिए कुबेर का खजाना साबित होते हैं. ऐसा एक शेयर त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड (Triveni Turbine Ltd) का भी साबित हुआ है. बीते कुछ दिनों से गिरते बाजार में भी यह शेयर धमाल मचा रहा है. मंगलवार (26 नवंबर) को कारोबार के दौरान त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी देखी गई.
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर 7.91 फीसदी की तेजी के साथ 824.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. बीते एक हफ्ते में यह शेयर 19.30 फीसदी तक चढ़ चुका है.
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर
अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो बीते एक साल में इस शेयर ने 98.44 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इसने 369.42 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. बीते 1 महीने में 19.40 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
त्रिवेणी टर्बाइन का फंडामेंटल
त्रिवेणी टर्बाइन का मार्केट कैप 24,283 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 77.08 है जबकि इडस्ट्री पीई 88.45 है. इसका बुक वैल्यू 34.29 है. इसका डेट टू इक्विटी 0.1 है यानी इस कंपनी पर कर्ज न के बराबर है.
क्या करती है कंपनी
कंपनी टर्बाइन बनाती है. इसके अलावा बिजली प्रोडक्शन के अन्य उपकरण भी कंपनी बनाती है. कंपनी की फैक्ट्री कर्नाटक के बेंगलुरू में है. यह अभी तक 75 से ज्यादा देशों में लगभग 6000 स्टीम टर्बाइन लगा चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 16:05 IST