पिछले एक वर्ष में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 284% रिटर्न निवेशकों को दिया है.दो वर्षों में इस शेयर की कीमत में 549% इजाफा हुआ है.रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 8.04% हिस्सेदारी है.
नई दिल्ली. मल्टीबैगर शेयर वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) में आज लगातार पांचवे दिन तेजी दर्ज की गई है. आज यह शेयर एनएसई पर 2.09 फीसदी की तेजी के साथ 1707 रुपये पर बंद हुआ है. इंट्राडे में यह शेयर चार फीसदी के करीब उछलकर 1744.20 रुपये पर पहुंच गया जो इसका नया 52 वीक हाई है. यह तेजी कंपनी द्वारा 1,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर हासिल करने के बाद आई है. कंपनी को यह ऑर्डर इंडोसोल सोलर प्राइवेट लिमिटेड की आंध्र प्रदेश स्थित सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 100 MLD समुद्री जल डिसैलिनेशन प्लांट के निर्माण हेतु प्राप्त हुआ है.
वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) स्टॉक के प्रति सकारात्मक रुख बनाए हुए हैं. दो ब्रोकरेज ने इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. पिछले एक वर्ष में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 284% रिटर्न निवेशकों को दिया है, जबकि दो वर्षों में इस शेयर की कीमत में 549% इजाफा हुआ है. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास जून 2024 की तिमाही के अंत में कंपनी के 50 लाख शेयर या 8.04% हिस्सेदारी थी. VA Tech Wabag जल उपचार के क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है और पेयजल, औद्योगिक जल उपचार और समुद्री जल डिसैलिनेशन प्लांट्स में विशेषज्ञता रखती है.
एक्सिस सिक्योरिटी ने दी खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए इस शेयर का टार्गेट प्राइस 1,700 रुपये प्रति शेयर रखा था. यह टार्गेट प्राइस आज यानी मंगलवार को हासिल हो गया. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, “हमने VA Tech Wabag पर कवरेज शुरू किया है और इसे खरीदारी की सिफारिश कर रहे हैं. हमारी सिफारिश मजबूत उद्योगीय स्थितियों, बेहतर लाभप्रदता और मजबूत ऑर्डर बुक पर आधारित है.”
इसी तरह, ICICI सिक्योरिटीज ने भी स्टॉक के लिए खरीदारी की सिफारिश करते हुए वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) शेयर का टार्गेट प्राइस 1,541 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने पिछले 24 महीनों में अपनी बैलेंस शीट को साफ किया है और मार्जिन सुधार किया है.
शेयरखान ने भी दी खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. शेयरखान ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 1,700 रुपये निर्धारित किया है. शेयरखान के अनुसार, “VA Tech Wabag का फोकस तकनीकी रूप से उन्नत प्रोजेक्ट्स, औद्योगिक और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर है, जिससे मार्जिन और कैश फ्लो में सुधार होगा.”
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 16:52 IST