म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM 64 लाख करोड़ के पार, जानते हैं सबसे ज्यादा निवेश किस फंड में हो रहा है?

नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड (Equity Mutual) स्कीम्स का जलवा बढ़ता ही जा रहा है. तभी तो बीते महीने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली है. यह मासिक आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 64.69 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि जून में 60.89 लाख करोड़ रुपये पर था.

म्यूचुअल फंड एयूएम बढ़ने की वजह देश में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के चलन में इजाफा होना है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स या एम्फी (AMFI) के डेटा के मुताबिक, जुलाई में एसआईपी के जरिए 23,332 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो अब तक का सबसे बड़ा डेटा है. हालांकि, कुछ इक्विटी निवेश 8.61 फीसदी कम होकर 37,113.4 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो जून में 40,608.19 करोड़ रुपये पर था.

लगातार 41वें महीने ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश पॉजिटिव
यह लगातार 41वां महीना है, जब ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश पॉजिटिव रहा है. हालांकि, इस दौरान बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. जुलाई में सेंसेक्स ने 3.43 फीसदी और निफ्टी ने 3.92 फीसदी का सकारात्मक रिटर्न दिया है.

एसआईपी एयूएम बढ़कर 13,09,385.46 करोड़ रुपये रहा
एसआईपी के जरिए निवेश लगातार बढ़ने के कारण एसआईपी एयूएम बढ़कर 13,09,385.46 करोड़ रुपये हो गया है. यह एसआईपी एयूएम का अब तक का सबसे बड़ा डेटा है. जून में यह 12,43,791.71 करोड़ रुपये पर था.

सेक्टोरल और थीमेटिक फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश
एम्फी में चीफ एग्जीक्यूटिव वेंकट चलसानी ने कहा कि रिटेल निवेशकों की ओर से लगातार म्यूचुअल फंड में निवेश किए जाने के कारण इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट पॉजिटिव है. मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड रिटेल निवेशकों की वित्तीय रणनीति का एक अहम हिस्सा बन चुका है. सेक्टोरल और थीमेटिक फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश देखा जा रहा है. इस कैटेगरी में जुलाई में 18,386.35 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट आया है.

Tags: Mutual fund, Mutual fund investors, Mutual funds, Share market, Stock market

Source link