अक्टूबर में 41,887 करोड़ रुपये इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों ने लगा दिए. इक्विटी स्किम में सितम्बर में इसमें 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.SIP पोर्टफोलियों की संख्या भी अब देश में 10 करोड़ से अधिक हो गई.
नई दिल्ली. अक्टूबर में निवेशकों ने शेयर बाजार की गिरावट को दरकिनार करते हुए म्यूचुअल फंड में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए रिकॉर्ड पैसा लगाया. एसोसिएशन ऑफ़ म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) एक आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने एसआईपी के जरिए 25,323 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जो की एक रिकॉर्ड है. पहली बार एसआईपी इनवेस्टमें 25 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. SIP पोर्टफोलियों की संख्या भी अब देश में 10 करोड़ से अधिक हो गई. हालांकि, अक्टूबर में शेयर बाजार में गिरावट के कारण फंड कैटेगरी द्वारा प्रबंधित कुल संपत्ति 1.2 लाख करोड़ रुपये घटकर 29.9 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर में 31.1 लाख करोड़ रुपये थी.
मार्च 2021 से इक्विटी फंड्स में लगातार 44 महीनों से शुद्ध प्रवाह जारी है. पिछले महीने के दौरान 41,887 करोड़ रुपये इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों ने लगा दिए. यह निवेश सितम्बर की तुलना में 21% ज्यादा है. इक्विटी स्किम में सितम्बर में इसमें 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. वहीं, डेट फंड्स में लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह देखा गया, जिसमें लिक्विड फंड्स का योगदान 83,863 करोड़ रुपये रहा। डेट फंड्स के माध्यम से मजबूत प्रवाह ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल प्रबधंन अधीन संपत्ति को 67.25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया.
निवेशक हो गए अनुशासित
एएमएफआई के सीईओ वेंकट चलासानी का कहना है कि एसआईपी खातों में वृद्धि और 25,323 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड योगदान निवेशकों की अनुशासित निवेश प्रवृत्ति को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “ये माइलस्टोन म्यूचुअल फंड को हर भारतीय निवेशक के लिए संपत्ति निर्माण का आधार बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं.” इक्विटी कैटेगरी में, अक्टूबर में सबसे अधिक शुद्ध प्रवाह 6,862 करोड़ रुपये का सेक्टोरल और थीमेटिक फंड्स में देखा गया. टाटा म्यूचुअल फंड के मुख्य व्यवसाय अधिकारी आनंद वर्दाराजन का कहना है कि थीमेटिक फंड्स अब करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इक्विटी कैटेगरी में सबसे बड़े फंड बन गए हैं.
थीमेटिक फंड्स के बाद स्मॉल-कैप फंड्स में 4,336 करोड़ रुपये और मिड-कैप फंड्स में 4,263 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह पिछले महीने हुआ. पैसिव कैटेगरी में, पिछले महीने गोल्ड ETF में 1,961 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह हुआ, जो सितंबर के 1,233 करोड़ रुपये से अधिक है.
Tags: Business news, Mutual fund, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 10:28 IST