नई दिल्ली. जीएसटी काउंसिल ने सोमवार को हुई बैठक में नमकीन व अन्य पैकेज्ड स्नैक्स पर जीएसटी की दरों में कटौती की घोषणा की. इसका असर अगले दिन यानी मंगलवार को इन कंपनियों के शेयरों में देखने को मिला. कारोबार के दौरान बीकाजी, गोपाल स्नैक्स और प्रताप स्नैक्स के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी और ये 9 परसेंट से भी ज्यादा उछल गए. हालांकि, बाजार बंद होने तक जरूर इनमें कुछ नरमी आ गई.
वित्त मंत्री ने सोमवार को घोषणा की थी कि अब से स्नैक्स या पैकेज्ड नमकीन उत्पादों पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दी जाएगी. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक्सट्रूज़न प्रक्रिया से निर्मित स्नैक्स को 18 प्रतिशत जीएसटी दर के तहत रखा जाएगा, जबकि बिना तले या कच्चे स्नैक पैलेट्स पर 5 प्रतिशत जीएसटी दर लागू होगी. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, “जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत किया जाएगा, यह दर उन एक्सट्रूज़न या विस्तारित उत्पादों पर लागू होगी जो नमकीन या सॉल्टेड (अनफ्राइड या अनकुक्ड स्नैक पैलेट्स को छोड़कर) हैं और जो HS 1905 90 30 के तहत वर्गीकृत हैं.”
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड
इसके शेयरों में कारोबार के दौरान 8.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. इनकी कीमत मंगलवार को ₹354 पर पहुंच गई. कंपनी की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹4,300 करोड़ से अधिक हो गई है. हालांकि, यह शेयर 6.82 फीसदी की बढ़त के साथ 348.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए.
प्रताप स्नैक्स लिमिटेड
कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई. यह कारोबार के दौरान ₹877.10 पर पहुंच गए. इस बीच कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये के पार हो गया. बाजार खत्म होने तक ये शेयर मात्र 0.15 फीसदी की बढ़त लेकर 815 रुपये पर बंद हुए. यह कंपनी येलो डायमंड के नाम से अपने प्रोडक्ट मार्केट करती है.
बीकाजी
बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में बाजार के दौरान 7.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह ₹899 के स्तर तक पहुंच गए. कंपनी की कुल मार्केट कैप ₹22,000 करोड़ के करीब पहुंच गई है. बाजार बंद होने तक यह शेयर 3.11 फीसदी की बढ़त के साथ 860.85 रुपये पर पहुंच गए.
Tags: Business news, Gst, Share market
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 16:41 IST