शेयर बाजार: पुराने भागे, लेकिन नए विदेशी निवेशकों की भारत आने को लगी है लाइन

हाइलाइट्स

इस साल अब तक 523 नए विदेशी फंड्स भारत में आए हैं.2023 में यह केवल 168 विदेशी फंड पंजीकृत हुए थे. एफपीआई ने अक्‍टूबर में भारी बिकवाली की है.

नई दिल्ली. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की भारी बिकवाली के बावजूद, भारतीय शेयर बाजार में नए विदेशी फंड्स की रुचि बरकरार है. अक्टूबर महीने में जब एफपीआई ने भारतीय बाजार में 91,819 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, तब भी 67 नए विदेशी फंड्स ने इंडियन मार्केट में एंट्री ली. मनीकंट्रोल के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बाजार में अब कुल 11,666 पंजीकृत एफपीआई हैं जो 31 दिसंबर 2023 को 11,143 और 31 दिसंबर 2022 को 10,975 थे. कस्टोडियन बैंकों का कहना है कि नए FPI पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी सकारात्मक बनी हुई है और करीब 40-50 और फंड्स जल्द ही भारत में लाइसेंस प्राप्‍त करने की प्रक्रिया में हैं. अक्‍टूबर में भारतीय बेंचमार्क सेंसेक्‍स 6 फीसदी तक टूट गया था.

2024 नए FPI पंजीकरण के लिहाज से अब तक एक अच्छा साल रहा है. इस साल अब तक 523 नए विदेशी फंड्स भारत में आए हैं, जबकि पूरे 2023 में यह संख्या सिर्फ 168 थी। 2022 भारतीय बाजारों के लिए नए पंजीकरण के लिहाज से सबसे बेहतरीन साल था, जिसमें 604 नए एफपीआई पंजीकृत हुए थे.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार का BP हाई, किसकी जीत फायदेमंद, कमला हैरिस या ट्रंप? ये रहा पूरा विश्लेषण

क्‍यों भारत आ रहे हैं नए फंड्स?
नए विदेशी फंड्स की दिलचस्पी के पीछे आईपीओ की बाढ़ और मध्यम से दीर्घकालिक अवधि में मजबूत बाजार प्रदर्शन है. इसके अलावा, डेरिवेटिव सेगमेंट में कमाई के अच्छे मौके भी निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं. 2024 में अब तक, 68 कंपनियों ने IPO जारी कर 1.03 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. आधा दर्जन और IPOs की कतार में होने के कारण, 2024 IPO फंड जुटाने के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है. 2021 में 63 कंपनियों ने 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे, जो अब तक का सर्वोत्तम था.

प्राइवेट पूल्ड फंड्स आ रहे हैं ज्‍यादा 
अधिकतर नए फंड्स अमीर ग्लोबल निवेशकों के प्राइवेट पूल्ड फंड्स हैं, जो कैश और डेरिवेटिव बाजारों में अल्पकालिक से मध्यम अवधि के लिए निवेश करते हैं. इसके साथ ही, अनिवासी भारतीय (NRI) भी भारतीय बाजार में FPI के माध्यम से निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस साल जून में NRI द्वारा प्रवर्तित FPIs के नियमों में ढील दी है. अब ऐसे NRI फंड्स IFSC, गिफ्ट सिटी के माध्यम से आ सकते हैं, बशर्ते कुछ शर्तों का पालन किया जाए.

Tags: Business news, Share market, Stock market

Source link