नई दिल्ली. हाल ही में लिस्टेड कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने निवेशकों को बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई है. यह शेयर अपने उच्चतम स्तर से करीब 55% तक गिर चुका है, जिससे निवेशकों के लगभग 38,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है. मंगलवार को यह शेयर 70 रुपए पर बंद हुआ, जबकि 20 अगस्त को यह अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर 157 रुपए पर था. वर्तमान में यह शेयर अपने ऑल-टाइम लो पर कारोबार कर रहा है.
अगस्त 2024 में, ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 76 रुपए प्रति शेयर पर लॉन्च हुआ था. लिस्टिंग के बाद इसने तेजी पकड़ी और 20 अगस्त को यह 157 रुपए तक पहुंच गया, जो इसके इश्यू प्राइस से दोगुने से अधिक था. इस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 69,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था. लेकिन अब यह घटकर केवल 31,000 करोड़ रुपए पर आ गया है.
ग्राहक अनुभव और उत्पाद की गुणवत्ता
शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह ग्राहकों की खराब सेवा और उत्पाद गुणवत्ता को माना जा रहा है. कई ग्राहकों ने गाड़ी में तकनीकी समस्याओं की शिकायत की है. एक ग्राहक ने बताया कि चार महीने में तीन बार ब्रेक शू बदलने पड़े. वाराणसी के एक ग्राहक ने कहा कि बैटरी और सॉफ़्टवेयर बार-बार खराब हो रहे हैं, जिससे गाड़ी बार-बार हैंग हो जाती है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
ओला इलेक्ट्रिक के खराब वित्तीय नतीजे भी शेयर में गिरावट का बड़ा कारण हैं. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 495 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि आय 1,214 करोड़ रुपए रही. इससे पहले की तिमाही में कंपनी की आय 1,644 करोड़ रुपए थी, लेकिन तब भी 347 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया गया था.
कॉमेडियन कुणाल कामरा से नोकझोंक
ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल की कॉमेडियन कुणाल कामरा से सोशल मीडिया पर हुई बहस के कारण भी कंपनी की काफी किरकिरी हुई. कॉमेडियन ने लोगों द्वारा कंपनी के स्कूटर में बताई जा रही परेशानियों को वीडिया व फोटो सहित अपने अकाउंट से शेयर किया. इसकी वजह से कंपनी की साख और धक्का लगा. ओला के स्कूटरों में खुलेआम इस तरह से परेशानियां सामने आने से कंपनी के शेयरों को झटका लगा और इसमें गिरावट देखी गई.
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 20:21 IST