नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयरों में तेजी जारी है. 9 अगस्त को लिस्ट हुआ शेयर मात्र 10 दिन बाद यानी 20 अगस्त को अपने लिस्टिंग प्राइस के दोगुने से भी ज्यादा पर ट्रेड कर रहा था. इसी के साथ कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (CEO Bhavish Aggarwal) की किस्मत भी चमक गई है. उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 30.02 फीसदी की है. उनकी नेटवर्थ मंगलवार (20 अगस्त) के उच्चतम स्तर करीब 21 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई.
कंपनी ने आईपीओ के लिए 72 से 76 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. बीएसई में आज कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस से दोगुना हो गया. उनके पास ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 1,32,39,60,029 शेयर हैं और इस हिसाब से उनकी स्टेकहोल्डिंग वैल्यू 20,856 करोड़ रुपये या 2.48 अरब डॉलर हो गई है.
शेयरों ने लिस्टिंग के दिन मचाया धमाल
गौरतलब है कि कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग वाले दिन ही अपर सर्किट लगाकर निवेशकों को खुश कर दिया था. कंपनी के शेयर एनएसई पर 76 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ जो कि इसका इश्यू प्राइस था. इसके बाद शेयर पहले 11 फीसदी उछल गए और फिर 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया था.
4 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था OLA Electric IPO
कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. कंपनी का ₹6,145.56 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2-6 अगस्त तक खुला था. ओवरऑल यह 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी एक्सपर्ट की अपनी निजी राय है, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश, बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 21:10 IST