नई दिल्ली. शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है. जो निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए स्टॉक मार्केट में पैसा डालते हैं, आमतौर पर वो ही ज्यादा मुनाफा कमाते हैं. लॉन्ग टर्म में बहुत से शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर प्रवेग लिमिटेड का भी है. आज से पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 4.34 रुपये थी, जो आज बढकर 769 रुपये हो चुकी है. इस तरह केवल पांच साल में ही इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को 17,624 फीसदी का मोटा रिटर्न दिया है.
प्रवेग लिमिटेड शेयर की सफलता यह सिखाती है कि फंडामेंटल्स और ग्रोथ पोटेंशियल का सही आकलन करने पर लॉन्ग टर्म निवेश से बड़ा मुनाफा हो सकता है. 2024 में प्रवेग लिमिटेड के शेयर में जरूर गिरावट आई है और इसकी कीमत अब तक 2 फीसदी गिर चुकी है. लेकिन यह अब भी लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा है.
पांच साल में 17,624 फीसदी मुनाफा
प्रवेग लिमिटेड के शेयर ने पांच साल में 17,624 फीसदी मुनाफा दिया है. पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत 14 फीसदी बढी है तो महीने में यह शेयर 10 फीसदी चढा है. तीन साल में इस शेयर ने 390 फीसदी मुनाफा दिया है. प्रवेग लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 21 फीसदी है. वहीं, एफआईआई के पास 2.2 फीसदी और डीआईआई के पास 2.3 फीसदी हिस्सेदारी है.
1 लाख के बन गए 1.77 करोड़
यदि किसी निवेशक ने इस शेयर में पांच साल पहले केवल 1 लाख रुपए का निवेश किया था और अभी तक बनाए रखा है, तो आज उसके निवेश की वैल्यू 1.77 करोड रुपये हो चुकी है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि इस अवधि में प्रवेग लिमिटेड शेयर की कीमत 4.34 रुपये से बढकर 769 रुपये हो चुकी है. तीन साल में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 5 गुना बढ़ा दिया है. इस अवधि में यह शेयर 139 रुपए से 769 रुपए का हो गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 13:54 IST