15% सस्ते में मिल रहा पहले दिन ही 100% से ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर, क्या है एक्सपर्ट की राय?

नई दिल्ली. प्रीमियर एनर्जी के शेयरों ने मंगलवार को शानदार शुरुआत की. बीएसई पर यह शेयर ₹991 पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹450 प्रति शेयर की तुलना में 120.22 प्रतिशत अधिक था. हालांकि, सत्र के दौरान शेयरों ने अपने लिस्टिंग प्राइस से गिरावट देखी और अपने हाई से करीब 14 फीसदी गिरकर लगभग ₹840 पर बंद हुए. यह शेयर अभी भी ₹450 के इश्यू प्राइस से 86.64 प्रतिशत ऊपर है. कुछ विश्लेषकों ने सुझाव दिया है कि इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग डे के बंपर लाभ को देखते हुए कुछ लाभ बुक करने पर विचार करना चाहिए.

एक विश्लेषक ने कहा कि हाई रिस्क की क्षमता और लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखने वाले निवेशक अभी इसमें निवेशित रह सकते हैं. वैथमिल्स सिक्योरिटीज के इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रांति बथिनी ने कहा, “शेयर पूरी तरह से प्राइस्ड-इन (खबरों के असर के कारण शेयर की कीमत में होने वाला उतार-चढ़ाव) लग रहा है. जिन्होंने लिस्टिंग लाभ के लिए निवेश किया है, वे कुछ लाभ ले सकते हैं. जब शेयर शानदार लिस्टिंग प्रॉफिट देता है, तो हमेशा कुछ लाभ निकालना बेहतर होता है.” रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वीपी (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने भी शानदार लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है.”

ये भी पढ़ें- बाजार की रफ्तार पर लगी ब्रेक, 10 दिन की तेजी के बाद आज गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

प्रीमियर एनर्जी का आईपीओ 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच खुला था. कंपनी ने अपने शेयरों को ₹427-450 प्रति शेयर के फिक्स्ड प्राइस बैंड में पेश किया था. 1 लॉट में कंपनी के 33 शेयर थे. निवेशकों के लिए एक लॉट खरीदना अनिवार्य था. इस तरह कंपनी ने ₹2,830.40 करोड़ जुटाए थे. आईपीओ में ₹1,291.40 करोड़ के नए शेयर बेचे गए और 3.42 करोड़ के शेयर ऑफर फोर सेल के तहत पेश किए गए थे. ₹2,830 करोड़ के आईपीओ को ₹1.48 लाख करोड़ से अधिक की बोलियां मिलीं.

इसके साथ ही यह दूसरी कंपनी जिसने आईपीओ में ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा की बोली प्राप्त की. इससे पहले टाटा टेक को 1 लाख करोड़ से ज्यादा बोली मिली थी. बीएसई के अनुसार, संस्थागत निवेशकों ने 3,30,91,03,446 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाई, जो कि 4,46,40,825 इक्विटी शेयरों की पेशकश की तुलना में 74.13 गुना थी. योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIBs) के लिए आवंटन अंतिम दिन 216.67 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए आरक्षित हिस्सा 49.79 गुना सब्सक्राइब हुआ. कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से की बुकिंग 10.79 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित श्रेणी की बुकिंग 7.30 गुना थी.

अप्रैल 1995 में स्थापित, प्रिमियर एनर्जी एकीकृत सौर सेल और सौर पैनल का निर्माण करती है. इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में सेल, सौर मॉड्यूल, बाईफेशियल मॉड्यूल, EPC समाधान और O&M समाधान शामिल हैं। कंपनी के पांच निर्माण इकाइयां हैं, जो सभी हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market

Source link