नई दिल्ली. प्रिज्म जॉनसन के शेयरों (Prism Johnson Stock) में 11 सितंबर को 15% तक का बड़ा उछाल और यह 246 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस उछाल का मुख्य कारण भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम था, जिसमें बीएसई और एनएसई पर 7 करोड़ से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ. पिछले एक महीने के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम की तुलना में यह वॉल्यूम बहुत ज्यादा था. अभी तक केवल 36 लाख शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम था. इतनी तगड़ी वॉल्यूम से बीएसई के भी कान खड़े हो गए. एक्सचेंज ने अब 11 सितंबर को इस असामान्य वॉल्यूम मूवमेंट के लिए कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है.
बाजार बंद होने तक एनएसई पर प्रिज्म जॉनसन का शेयर 11.78 फीसदी बढ़कर 232.61 रुपये पर रुका. साल 2024 की शुरुआत से अब तक इस शेयर में लगभग 28% की वृद्धि देखी गई है, जबकि पिछले 12 महीनों में शेयर ने 69% की बढ़त दिखाई, जो निफ्टी के 28% की तुलना में काफी ज्यादा है.
क्या है प्रिज्म जॉनसन का कारोबार
प्रिज्म जॉनसन भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैटीरियल कंपनियों में से एक है, जो सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट, टाइल्स और बाथ प्रोडक्ट्स जैसे उत्पाद मुहैया करती है. हालांकि जून 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा, क्योंकि इसकी प्रमुख सीमेंट कारोबार में सुस्त मांग और कीमतों ने कंपनी की कमाई पर असर डाला.
ये भी पढ़ें – PM मोदी ने ऐसा क्या कहा कि फ्लाई मोड में आए सेमीकंडक्टर शेयर, 2 में अपर सर्किट, जानिए 5 टॉप स्टॉक
कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 7.70 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 17.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की बिक्री साल-दर-साल 8.24% घटकर 1,746.92 करोड़ रुपये हो गई.
सनबाथ सैनिटरी में हिस्सेदारी
हाल ही में प्रिज्म जॉनसन ने सनबाथ सैनिटरी में 50% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयरहोलडर्स एग्रीमेंट किया है, जो सैनिटरीवेयर निर्माण के बिजनेस में लगी हुई है. कंपनी ने 6 लाख इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति शेयर और 21.2 रुपये प्रीमियम पर खरीदे, जिससे कुल निवेश 18.72 करोड़ रुपये हो गया.
Tags: BSE Sensex, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 17:34 IST