आईआरएफसी के शेयर में 33 फीसदी की गिरावट आई है. आरवीएनएल शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 25 फीसदी टूट गया है. आईआरसीटीसी शेयर में 21 फीसदी की गिरावट आई है.
नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से रेलवे स्टॉक्स सुस्त हैं. रेल विकास निगम लिमिटेड, आईआरसीटीसी, आरआरएफसी, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे शेयर फिलहाल अपने हाई से 33 फीसदी तक नीचे कारोबार कर रहे हैं. सितंबर में जहां बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर पहुंचे, वहीं भारतीय रेलवे से जुड़े शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा और ये प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे बने रहे. जुलाई 2024 में ज्यादातर रेलवे शेयरों ने नई ऊंचाइयों को छुआ था. इस करेक्शन के बाद कुछ रेलवे शेयर जहां चार्ट पैटर्न पर अब मजबूत नजर आ रहे है, वहीं कुछ में अभी और गिरावट आने की आशंका है.
आईआरएफसी के शेयर ने 15 जुलाई 2024 को एनएसीई पर 229 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. इसी तरह, आरवीएनएल, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया शेयर 12 जुलाई को ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. IRCTC ने 23 मई 2024 को अपने उच्चतम स्तर को छुआ था. वर्तमान में आईआरएफसी, रेलटेल और टैक्समैको रेल में 33 फीसदी तक आ चुकी है, जबकि आरवीएनएल शेयर 25 तो आईआरसीटीसी शेयर में 21 फीसदी की गिरावट आई है.
आगे कैसी रहेगी चाल
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, IRCTC का स्टॉक कई तकनीकी संकेतकों पर कमजोर रुख दिखा रहा है. स्टॉक अपने प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि, कुछ संकेतक ओवरसोल्ड ज़ोन में हैं, जिससे रिकवरी की संभावना भी बन रही है. पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 889 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस शेयर का सपोर्ट लेवल ₹865 और ₹856 पर है, जबकि ऊपर की तरफ, स्टॉक ₹930 तक उछल सकता है. अगर यह स्तर पार करता है, तो ₹966 तक की तेजी देखी जा सकती है.
RVNL का स्टॉक पिछले पांच दिनों से अपने 100-DMA के नीचे ट्रेड कर रहा है. जब तक यह स्टॉक ₹512 के ऊपर ट्रेड नहीं करता, अल्पावधि में नकारात्मक रुख बना रह सकता है. इसके ऊपर रजिस्टेंस ₹528 और ₹546 पर देखा जा सकता है. IRFC का स्टॉक ₹145 के साप्ताहिक सुपर ट्रेंड लाइन समर्थन को टेस्ट कर रहा है। जबकि मूल्य-से-मूविंग एवरेज की स्थिति निगेटिव है, कुछ प्रमुख संकेतक सकारात्मक संकेत दे रहे हैं, जिससे रिकवरी की संभावना बन रही है। जब तक ₹145 का समर्थन बना रहता है, स्टॉक ₹177 तक जा सकता है. निकटतम रजिस्टेंस ₹162 और ₹170 पर देखा जा सकता है.
रेलटेल शेयर का हाल
रेलटेल का शेयर पिछले पांच कारोबारी दिनों से अपने 200-DMA के आसपास टिकने की भरपूर कोशिश कर रहा है. अगर स्टॉक में रिकवरी होती है, तो यह ₹460 तक जा सकता है, जिसमें बीच में ₹448 रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है. Texmaco Rail का शेयर भी पिछले पांच दिनों से अपने 200-DMA के नीचे ट्रेड कर रहा है. स्टॉक साप्ताहिक सुपर ट्रेंड लाइन के आसपास ₹185 पर समर्थन ढूंढ़ता दिख रहा है. जब तक यह समर्थन बना रहता है, निकट भविष्य में स्टॉक ₹230 तक उछल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 15:01 IST