ग्रे मार्केट में गदर काट रहा है यह IPO, लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर हो सकता है ₹90 का मुनाफा

Rajputana Biodiesel IPO: बायोडीजल बनाने वाली कंपनी राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस आईपीओ को पहले ही दिन अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. पहले ही दिन कंपनी के आईपीओ को 1902 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 26 नवंबर को यह ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आसान भाषा में कहें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर हो सकता है 90 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

राजपूताना बायोडीजल का एसएमई आईपीओ 26 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 28 नवंबर को बंद हो जाएगा. कंपनी ने बाजार से 24.70 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू का सेल होगा. इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी सहायक कंपनी को लोन देकर मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार करना चाहती है.

राजपूताना बायोडीजल के IPO की खास बातें
राजपूताना बायोडीजल ने बाजार से 24.70 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू का सेल होगा. इस आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 123-130 रुपये है. इस आईपीओ में लॉट साइज 1000 शेयरों की है यानी कम से कम 1000 शेयर और फिर इसी की मल्टीपल में आवेदन किया जा सकता है. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) के लिए, 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 20:24 IST

Source link

Leave a Comment