Rajputana Biodiesel IPO: बायोडीजल बनाने वाली कंपनी राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी के आईपीओ पर लोगों ने जमकर दांव लगाया है. यह आईपीओ 718 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम तेजी से बढ़ रहा है. 26 नवंबर को जीएमपी 95 रुपये था जो अब बढ़कर 117 रुपये पर पहुंच गया है. आसान भाषा में कहें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 117 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
राजपूताना बायोडीजल के शेयरों की लिस्टिंग 3 दिसंबर को होगी. कंपनी का एसएमई आईपीओ 26 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 28 नवंबर को बंद हो गया. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू का सेल था. इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी सहायक कंपनी को लोन देकर मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार करना चाहती है.
राजपूताना बायोडीजल के IPO की खास बातें
राजपूताना बायोडीजल के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 123-130 रुपये था. इस आईपीओ में लॉट साइज 1000 शेयरों का था यानी कम से कम 1000 शेयर और फिर इसी की मल्टीपल में आवेदन किया जा सकता था. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) के लिए, 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित था.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 19:36 IST