4 साल खूब दहाड़ा यह पेनी स्‍टॉक, सालभर से है खामोश, अब FPI का आया इस पर दिल

हाइलाइट्स

रामा स्‍टील ट्यूब्‍स शेयर में FII ने किया है अच्‍छा-खासा निवेश. इस पेनी स्‍टॉक में अब हैवी बाइंग वॉल्‍यूम देखा गया है. पिछले एक साल से यह पेनी स्‍टॉक्‍स खामोश है.

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार तेजी है. बाजार के रोज ऊपर चढने का असर यह हुआ है कि अब निवेशकों का रुझान लार्जकैप स्टॉक्स की ओर बढ़ रहा है. निफ्टी नए ऑल टाइम हाई को छू चुका है और निवेशक धड़ाधड़ शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं. भले ही बड़ी कंपनियों और के शेयरों को पर निवेशक बुलिश हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि पेनी स्‍टॉक्‍स (Penny Stocks) को लेकर उनका क्रेज कम हो गया है. आज भी लोग छुटकू शेयरों पर अच्‍छा-खासा पैसा लगा रहे हैं. ऐसी ही एक पेनी स्‍टॉक है रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड. 10 रुपये कीमत वाले इस शेयर पर अब विदेशी संस्‍थागत निवेशकों का दिल आया है और उन्‍होंने 4.5 करोड़ शेयर खरीद डाले हैं. रामा स्‍टील ट्यूब्‍स शेयर (Rama Steel Tubes share) में अगस्‍त 2019 से अगस्‍त 2023 तक खूब तेजी दर्ज की गई थी. इस अवधि में इस शेयर की कीमत 75 पैसे से बढकर 12.93 रुपये हो गई.

अब पिछले एक साल से यह पेनी स्‍टॉक्‍स खामोश है और इसके 18 फीसदी निगेटिव रिटर्न निवेशकों को दिया है. एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की खरीदारी से इस शेयर में भारी बाइंग वॉल्यूम देखा गया है. इससे निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक की ओर गया है. एफपीआई की खरीदारी से अब उम्‍मीद की जा रही है कि एक साल की चुप्‍पी के बाद यह पेनी स्‍टॉक फिर से दहाड़ेगा और निवेशकों को मालामाल करेगा.

ये भी पढ़ें- Bank FD : पांच साल की एफडी पर ये 6 बैंक देते हैं भरपूर ब्‍याज, लिस्‍ट में शामिल है देश के दो बड़े बैंक भी

किसने लगाया पैसा
हाल ही में रामा स्टील ट्यूब्स ने विदेशी संस्थागत निवेशकों जैसे एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड और मिनर्वा वेंचर्स फंड का ध्यान आकर्षित किया है. इन फंड्स ने कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल की है. एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 3 करोड़ शेयर और मिनर्वा वेंचर्स ने 1.5 करोड़ शेयर खरीदे हैं. एनएसई के बल्क डील डेटा के अनुसार, यह निवेश 10 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर किया गया है. रामा स्‍टील ट्यूब्‍स शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹16.83 और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर ₹9.91 है.

कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 56.33 फीसदी है. एफआईआई की हिस्‍सेदारी जून तिमाही में 0.5 फीसदी थी. पिछले 3 वर्षों में कंपनी ने 128.85 फीसदी मुनाफा वृद्धि दिखाई है. पिछले 3 वर्षों में कंपनी ने की राजस्‍व वृद्धि 51.27 फीसदी रही है जिसे बाजार विश्‍लेषक काफी अच्‍छी मान रहे हैं.

कंपनी प्रोफाइल
कंपनी स्टील ट्यूब, पाइप और जी.आई. पाइप के निर्माण में अग्रणी है. लगभग पांच दशकों के अनुभव के साथ, कंपनी ने घरेलू और वैश्विक बाजारों में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. इसके उत्पादों का 20 फीसदी हिस्सा 16 से अधिक देशों को निर्यात किया जाता है. अगस्त के मध्य में, आरएसटीएल ने अपने कर्ज में 20 करोड़ रुपये की कमी की घोषणा की थी, जो कुल ऋण सीमा का 6 फीसदी है. पिछले एक साल में, कंपनी ने अपने कुल स्वीकृत ऋणों को 60.27 फीसदी तक घटाकर 348 करोड़ रुपये से 210 करोड़ रुपये कर दिया है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market, Stock market

Source link