नई दिल्ली. स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी और और बीएसई सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान में रहा. वहीं एनएसई निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया. बैंक और टेलीकॉम शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा. बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,593.07 अंक पर बंद हुआ. यह इसकी आज के सर्वोच्च से 1259 अंक नीचे है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 नुकसान में जबकि 13 लाभ में रहे. इंडेक्स बढ़त के साथ खुला और निवेशकों की खरीदारी से एक समय यह 1,092.68 अंक तक चढ़कर 79,852.08 अंक तक चला गया था. हालांकि, बाद में बैंक शेयरों में बिकवाली के दबाव से इसमें गिरावट आई और यह 78,496.57 अंक के निचले स्तर तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.05 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,000 अंक के नीचे 23,992.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 327 अंक चढ़कर 24,382.60 अंक तक चला गया था, लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह पायी.
क्या है गिरावट की वजह
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एशिया के अन्य बाजारों की तरह घरेलू बाजार ने भी तेजी की कोशिश की. हालांकि, इसका लाभ कायम नहीं रह सका और निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया. निवेशकों की नजर येन (जापान की करेंसी) की बढ़ती साख पर हैं. इसके अलावा अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े तथा वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने का भी असर है.’’
सर्वाधिक लाभ और घाटा
सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहे. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं.
Tags: Business news, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 17:32 IST