10 मिनट में महिला ने छाप दिए 105 करोड़ रुपये, केवल 2 कंपनियों से कर लिया इतना मुनाफा

नई दिल्ली. शेयर बाजार में पिछले 3 कारोबारी सत्रों से हरियाली छाई हुई है. एफआईआई भी अब वापस घरेलू मार्केट में आते दिख रहे हैं. तेजी के दौरान इस दौरान कई छोटे-बड़े निवेशकों ने अच्छा पैसा बनाया है. इन्हीं में कुछ ऐसे दिग्गज निवेशक भी हैं जिन्हें कुछ ही मिनटों में करोड़ों का मुनाफा हो गया है. ऐसा ही एक नाम है रेखा झुनझुनवाला.

रेखा झुनझुनवाला ने मंगलवार को शुरुआती 10 मिनट में ही अपनी नेटवर्थ में 105 करोड़ रुपये बढ़ा लिये हैं. 105 करोड़ रुपये उन्हें केवल 2 ही स्टॉक्स से मिल गए हैं. यह स्टॉक्स हैं- टाइटन और मेट्रो ब्रांड्स. शुरुआती 10 मिनट में टाइटन के शेयर 20.90 रुपये तक बढ़ गए थे. वहीं, मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में 3.90 रुपये का उछाल आया. टाइटन के शेयर एनएसई पर 3310 रुपये पर खुले और 3360 रुपये तक पहुंच गए. इसी तरह मेट्रो ब्रांड्स के शेयर 1177 रुपये पर खुले और और 10 मिनट में 1180.95 के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- सालभर में चाहिए तगड़ा रिटर्न तो इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज ने बताया-कहां तक जाएगा भाव

कैसे बने 105 करोड़
टाइटन कंपनी के जुलाई से सितंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 4,57,13,470 शेयर हैं. भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती 10 मिनट में टाइटन के शेयर में ₹20.90 प्रति शेयर की बढ़त से उनकी संपत्ति में ₹95.54 करोड़ का इजाफा हुआ. इसी तरह, मेट्रो ब्रांड्स के 2,61,02,394 शेयरों पर ₹3.90 प्रति शेयर की तेजी से उनकी संपत्ति ₹10.18 करोड़ बढ़ी. कुल मिलाकर, टाइटन और मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में उछाल से उनकी संपत्ति शुरुआती 10 मिनट में ₹105.72 करोड़ बढ़ गई. गौरतलब है कि मेट्रो ब्रांड्स के शेयर खबर के लिखे जाने तक 1200 के आंकड़े को पार कर गए हैं.

38 दिन बाद लौटे एफआईआई
विदेशी निवेशकों ने 26 सितंबर के बाद जो बिक्री शुरू की थी वह अब जाकर 25 नवंबर को रुकी. पूरे अक्टूबर में एफआईआई ने 1,14,445.89 करोड़ रुपये बेचे. नवंबर में भी वे लगातार कई दिन तक नेट सेलर रहे. लेकिन 25 नवंबर को एफआईआई द्वारा खरीदारी देखने को मिली. इन्होंने सोमवार को 85,251.94 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी और 75,304.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस तरह से करीब 38 दिन बात एफआईआई ने शुद्ध खरीदारी करते हुए 9,947.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. विदेशी निवेशकों के वापस लौटने से बाजार में एक बार फिर रौनक लौटी आई है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market

Source link