रेखा झुनझुनवाला ने इस स्टॉक से 11 महीने में कमा लिए 483 करोड़, अब भी शेयर में दिख रहा दम

नई दिल्ली. दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर गजब की उड़ान भर रहा है. यह शुक्रवार को बीएसई पर 2.12 फीसदी की बढ़त से साथ बंद हुआ. रेखा झुनझुनवाला के पास वॉटर ट्रीटमेंट कंपनी वीए टेक वाबाग के बड़ी संख्या में शेयर हैं. हालांकि, यह शेयर इतना सस्ता नहीं है. इस शेयर की मौजूदा कीमत 1402 रुपये है. शुक्रवार को यह शेयर कारोबार के दौरान 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1444 रुपये पर पहुंच गया था.

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शेयर पिछले साल अक्टूबर 500 रुपये से भी कम में मिल रहा था. मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, 12 अक्टूबर 2023 को इस शेयर की कीमत 436 रुपये थी. यानी तब अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगा दिए होते तो आज उसका वह निवेश बढ़कर 3.21 लाख रुपये से अधिक हो गए होते. यह बढ़त केवल 11 महीने में हुई होती. यानी इस शेयर ने 11 महीने में 231 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. आपको बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 8 फीसदी या 50 लाख शेयर हैं.

ये भी पढ़ें- चीन के स्टील ने किया घरेलू कंपनियों की नाक में दम, ऐसे गिरे रेट कि मच गया कोहराम, अब सरकार ने उठाया बड़ा कदम

कितनी बढ़ी रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति
इस शेयर से पिछले 11 महीने में रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में अरबों का इजाफा हुआ है. संभव है कि उनके पास ये शेयर और पहले से हों लेकिन हम पिछले 11 महीने के हिसाब से ही कैलकुलेट करें तो भी केवल इस स्टॉक रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में 483 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

मिला नया टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर अपना बुलिश रुख अपनाया हुआ है. ब्रोकरेज ने निवेशकों को इसे खरीदने की सलाह दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1445 रुपये बढ़ाकर 1541 रुपये पर पहुंचा दिया है. 1444 रुपये पर यह शेयर शुक्रवार को ही पहुंचा गया था. एक्सिस सिक्योरिटीज ने तो इस शेयर 1700 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ दांव खेलने का सुझाव दे दिया है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market

Source link