रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी, मिलेंगे 1 पर एक बोनस शेयर

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर धारकों के लिए एक अच्छी खबर आई है. RIL बोर्ड ने शेयरधारकों को 1:1 बोनस जारी करने की मंजूरी दे दी है. पिछले हफ्ते, एजीएम में ग्रुप ने बोनस शेयर इश्यू करने के प्रस्ताव पर विचार करने का ऐलान किया था. स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में आरआईएल ने कहा कि पोस्टल बैलट के माध्यम से रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड ने 1: 1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की.

कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने कंपनी की अधिकृत शेयर कैपिटल को 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. खास बात है कि यह 5वां मौका है जब आरआईएल ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयरों देने का ऐलान किया है. इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2017, 2009 और 1997 में भी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे, जबकि 1983 में 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे.

क्या होते हैं बोनस शेयर

बोनस शेयर, एक कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को दिए जाने वाले अतिरिक्त शेयर होते हैं. ये शेयर कंपनी के रिजर्व से दिए जाते हैं. जब भी कंपनी बोनस शेयर जारी करती है, तो इसके मौजूदा शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. बोनस शेयर के ऐलान से शेयरधारकों को सीधे लाभ होगा. बोनस इश्यू आमतौर पर कंपनियों द्वारा शेयरधारकों को रिवार्ड देने और शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Reliance AGM, Reliance industries, Stock market today

Source link