रिलायंस के शेयर को लेकर आई बड़ी खबर, कंपनी ने कहा- जारी होगा 1:1 बोनस शेयर

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने घोषणा की है कि कंपनी का बोर्ड 5 सितंबर को होने वाली बैठक में 1:1 बोनस शेयर इश्यू के प्रस्ताव पर विचार करेगा. यदि इसे मंजूरी मिलती है, तो रिलायंस के शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के बदले एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा.

यह कदम कंपनी के शेयरधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है और इससे शेयरधारकों को सीधे लाभ प्राप्त होगा. बोनस इश्यू आमतौर पर कंपनियों द्वारा शेयरधारकों को पुरस्कृत करने और शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है. रिलायंस ने अपनी इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दी है, जिससे निवेशकों और बाजार में हलचल पैदा हो गई है.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 13:55 IST

Source link