नई दिल्ली. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (आरआईटीईएस) के शेयरों में 6 नवंबर को उछाल देखा गया. कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह उसका दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के साथ ₹36.36 करोड़ का कॉन्ट्रेक्टथा. इस कॉन्ट्रेक्टके तहत आरआईटीईएस दिल्ली मेट्रो के आरएस-1 ट्रेन सेट्स पर रेट्रोफिट कार्य करेगी. कॉन्ट्रेक्टकी समय सीमा तीन वर्ष तय की गई है, जो इसे मेट्रो रेल सेक्टर में कंपनी के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनाता है.
एनएसई पर आरआईटीईएस के शेयरों में बुधवार को 2.5 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह ₹301.95 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, दिन के आखिर में शेयरों की कीमत ₹296 पर बंद हुई, जो कुल 0.44 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- घर का बना खाना हुआ महंगा, अक्टूबर में आलू-प्याज बने थाली के दुश्मन
डीएमआरसी के साथ बढ़ता सहयोग
आरआईटीईएस द्वारा जारी रेग्युलेटरी फाइलिंग के अनुसार, डीएमआरसी ने इस प्रोजेक्ट के लिए आरआईटीईएस को स्वीकृति पत्र (एलओए) जारी किया है. यह कॉन्ट्रेक्टपूरी तरह से घरेलू क्लाइंट के रूप में डीएमआरसी के साथ है और इसमें कोई संबंधित पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है. इस प्रोजेक्ट में आरआईटीईएस का उद्देश्य है आरएस-1 ट्रेन सेट्स की कार्यक्षमता और सुरक्षा को बेहतर बनाना. कंपनी ने बताया कि इस परियोजना में आरआईटीईएस की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है, जो लगभग ₹42.91 करोड़ (जीएसटी सहित) के बराबर है.
पिछले महीने के अन्य अनुबंध
अक्टूबर में भी आरआईटीईएस ने कई प्रमुख कॉन्ट्रेक्टहासिल किए थे. इनमें एन्टोकोटो रेल होल्डिंग्स के साथ $54 लाख का कॉन्ट्रेक्टशामिल है. इसके अलावा, यूपी स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी टेंडर में भी आरआईटीईएस सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी रही, जो ₹59.13 करोड़ का प्रोजेक्ट है. आरआईटीईएस का बाजार पूंजीकरण 6 नवंबर को लगभग ₹14,130 करोड़ है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 22:00 IST