नई दिल्ली. टेक्सटाइल कंपनी, सनातन टेक्सटाइल का आईपीओ (Sanathan Textiles IPO) 19 दिसंबर को खुला था. पहले दो दिनों में यह इश्यू 1.43 फीसदी भरा है. अभी इस आईपीओ के शेयरों के लिए बोली लगाने के लिए एक दिन बचा है. निवेशक आईपीओ के शेयरों के लिए कल यानी 23 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. 550 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 400 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी होंगे, जबकि मौजूदा शेयरधारक 150 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचेंगे. ग्रे मार्केट में सनातन टेक्सटाइल के अनलिस्टेड शेयर 14 प्रीमियम (Sanathan Textiles IPO GMP Today) पर ट्रेड कर रहे हैं.
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को 1,26,22,950 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,80,43,086 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा निवेशकों (आरआईआई) के कोटे को 2.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.53 गुना बोलियां मिली हैं. योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB)का हिस्सा 9 फीसदी भरा है. सनातन टेक्सटाइल्स ने एंकर निवेशकों से 165 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
सनातन आईपीओ जीएमपी
सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 14 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉचडॉटइन के अनुसार, आज सनातन टेक्सटाइल्स के शेयर ग्रे मार्केट में 40 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. अगर ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हुआ तो सनातन टेक्सटाइल्स शेयरों की अपर प्राइस बैंड 321 रुपये के मुकाबले 361 रुपये पर हो सकती है.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹305 से ₹321 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इश्यू के एक लॉट में 46 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के अनुसार एक खुदरा निवेशक को न्यूनतम इस आईपीओ में कम से कम ₹14,766 लगाने होंगे. आईपीओ के शेयरों का आवंटन 24 दिसंबर को होने की उम्मीद है. कंपनी 26 दिसंबर को पात्र आवंटियों के डीमैट खातों में इक्विटी शेयर जमा करेगी. बीएसई और एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है.
सनातन टेक्सटाइल आईपीओ (Sanathan Textiles IPO) की डीटेल्स के जरिए जुटाई गई राशि में से 160 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने और 140 करोड़ रुपए का इस्तेाल सब्सिडियरी कंपनी Sanathan Polycot में निवेश करने के लिए किया जाएगा. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 10:59 IST