SBI ने लॉन्च किया तगड़ा रिटर्न देने वाला क्वांट फंड, निवेश करने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें

SBI Mutual Fund NFO: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर बंपर रिटर्न कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस में शामिल एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसबीआई क्वांट फंड के नाम से एक नया फंड ऑफर लॉन्च करने का ऐलान किया है. एसबीआई क्वांट फंड (SBI Quant Fund) के नाम से लॉन्च यह स्कीम एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो क्वांट-बेस्ड इनवेस्टमेंट थीम पर बेस्ड है. इस न्यू फंड ऑफर का सब्सक्रिप्शन 4 दिसंबर से खुल गया और 18 दिसंबर, 2024 को बंद होगा.

5000 रुपये से निवेश शुरू
एसबीआई एमएफ के मुताबिक, एसबीआई क्वांट फंड में मिनिमम एनएफओ के दौरान 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. एडिशनल इनवेस्टमेंट के लिए मिनिमम अमाउंट 1,000 रुपये है. इस स्कीम के फंड मैनेजर सुकन्या घोष और प्रदीप केसवन (ओवरसीज फंड) हैं.

क्या है ऑफर में?
क्वांट फंड्स या क्वांटिटेटिव म्यूचुअल फंड्स निवेश फैसले लेने के लिए क्वांटिटेटिव एनालिसिस का इस्तेमाल करते हैं. एसबीआई क्वांट फंड 4 स्टाइल बास्केट्स (मोमेंटम, वैल्यू, क्वालिटी और ग्रोथ) में आवंटन के लिए मल्टी फैक्टर निवेश का तरीका अपनाएगा. स्टॉक सेलेक्शन के मामले में फंड का इन्वेस्टबल यूनिवर्स मार्केट कैप के आधार पर टॉप-200 कंपनियों का है. इस फ्रेमवर्क के मुताबिक, प्रत्येक 200 कंपनियों को मोमेंटम, वैल्यू, क्वालिटी और ग्रोथ फैक्टर्स के आधार पर रैंक किया जाएगा. इसके बाद एक संयुक्त रैंकिंग बनाई जाएगी, जिसमें 1 से 200 तक का वेटेड स्कोर होगा, जिसमें 1 सबसे अच्छा होगा.

ओवरसीज सिक्योरिटीज में निवेश करने का भी मैंडेट
फंड के पास ओवरसीज सिक्योरिटीज में निवेश करने का भी मैंडेट है, लेकिन फिलहाल इस एसेट क्लास से बचने की कोशिश करेगा.

एसबीआई क्वांट फंड एनएफओ की खास बातें
NFO की तारीख- 4 दिसंबर से 18 दिसंबर, 2024.
मिनिमम इनवेस्टमेंट- 5 हजार रुपये.
बेंचमार्क- बीएसई 200 टीआरआई
रिस्क लेवल- बहुत ज्यादा
फंड मैनेजर- सुकन्या घोष और प्रदीप केसवन.
एग्जिट लोड- 6 महीने के भीतर 0.5 फीसदी, 6 महीने के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं

Tags: Mutual fund, Mutual fund investors, Mutual funds, Sbi

Source link

Leave a Comment