100 में से केवल 7 लोगों ने ही कमाया F&O में पैसा, आपकी ही तरह निकले बाकी 93 लोग, लिया लॉस पर लॉस

नई दिल्ली. हाई रिस्क होने के बावजूद शेयर मार्केट में फ्यूचर एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग (F&O Trading) की ओर आम निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. इसमें आम निवेशकों को जमकर नुकसान हो रहा है. इसका खुलासा मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की एक रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्यूचर एंड ऑप्‍शन सेगमेंट में पैसा लगाने वाले 10 में से 9 निवेशकों को घाटा हो रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच तीन वर्षों में 93 फीसदी ट्रेडर्स ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में 1.8 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए. जनवरी 2023 में मार्केट रेगुलेटर ने ऐसी ही रिपोर्ट जारी की थी जिसमें सामने आया था कि वित्त वर्ष 2022 में 89 फीसदी इंडिविजुअल इक्विटी एफएंडओ ट्रेडर्स ने पैसे गंवाए थे.

2 लाख रुपये का औसत घाटा
स्टडी के मुताबिक, 1 करोड़ से अधिक इंडिविजुअल एफएंडओ ट्रेडर्स में 93 फीसदी को तीन वित्तीय वर्षों में लॉस हुआ. इनका औसतन लॉस करीब 2 लाख रुपये रहा जिसमें ट्रांजैक्शन कॉस्ट भी शामिल है.

FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 18:17 IST

Source link