Senores Pharma IPO Day 3: गुजरात की दवा कंपनी सेनोरेस फार्मा के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का 24 दिसंबर को आखिरी दिन था. यह आईपीओ 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ पर निवेशक टूट पड़े हैं. यह इश्यू कुल मिलाकर 93.41 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 582 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 260.6 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं.
ग्रे मार्केट में सेनोरेस फार्मा का शेयर 230 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 58.8 फीसदी के प्रीमियम पर हैं. मौजूदा प्रीमियम के हिसाब से कंपनी के शेयर 621 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
आईपीओ का प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर
इस आईपीओ के लिए 372-391 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. इसके शेयरों की लिस्टिंग 30 दिसंमबर को बीएसई और एनएसई पर होगी. इस आईपीओ का लॉट साइज 38 इक्विटी शेयर का था. इस आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने के लिए रिटेल निवेशकों ने कम से कम 14,858 रुपये लगाए होंगे.
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स का बिजनेस
कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम के रेगुलेटेड मार्केट्स पर फोकस्ड है, जबकि 43 देशों में उभरते बाजारों में इसकी मौजूदगी है.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 20:56 IST