GDP डेटा को ठेंगा दिखा दो दिन में 1100 अंक उछला सेंसेक्‍स

नई दिल्‍ली. चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारतीय जीडीपी की विकास दर 5.4 फीसदी रहने पर आशंका जताई जा रही थी कि इसका शेयर बाजार पर नकारात्‍मक असर होगा. लेकिन, स्‍टॉक मार्केट ने कमजोर जीडीपी डेटा को ठेंगा दिखाकर दो कारोबारी सत्रों में ही जोरदार छलांग लगाई है. इससे पता चलता है कि निवेशकों का इंडिया की ग्रोथ स्‍टोरी पर भरोसा बरकरार है. दो दिन में पिछले दो सत्रों में सेंसेक्‍स ने 1,100 अंकों की बढ़त बनाई है. आज सेंसेक्‍स 597 अंक बढकर 80845.75 फीसदी पर बंद हुआ है. इंट्रा डे में सेंसेक्‍स आज 85978 अंक तक पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी भी आज 181 अंक बढकर 24457.15 पर बंद हुआ है.

पिछले शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के जीडीपी नतीजे घोषित किए गए थे. दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 5.4% रही जो पिछली सात तिमाहियों में सबसे कम है. विशेषज्ञों का मानना है कि पहले से ही जीडीपी ग्रोथ कम रहने की आशंका थी और कमजोर कॉर्पोरेट अर्निंग जैसे नकारात्‍मक पहलुओं को बाजार पहले ही ‘पचा’ चुका था. इसलिए जीडीपी के कमजोर आंकड़ों का शेयर बाजार पर कोई नकारात्‍मक असर नहीं हुआ. अब बाजार की नजर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की इस सप्ताह होने वाली मौद्रिक नीति की घोषणा पर है.

ये भी पढ़ें- Stock Market : तिमाही नतीजों से पहले 9 फीसदी उछले स्विगी शेयर, जोरदार तेजी के पीछे क्‍या है राज?

दो दिन में ऐसी रही बाजार की चाल
सोमवार को फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स में तेजी देखी गई थी, जबकि मंगलवार को बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, धातु और तेल एवं गैस के शेयरों ने बाजार को बढ़ावा दिया. बैंक निफ्टी में 1% की बढ़त देखी गई, जबकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी लगभग 1% की की तेजी आई. गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च के संस्‍थापक गौतम शाह, ने कहा, “बैंकिंग सेक्टर मौजूदा माहौल में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और इसे बनाए रखेगा. निफ्टी बैंक का लक्ष्य 55,000 है.” शाह ने कहा कि बाजार का प्रतिकूल खबरों को संभालना यह दर्शाता है कि आंतरिक संरचना मजबूत है.

निवेशकों की नजर एमपीसी बैठक पर
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर निफ्टी 24,500 के स्तर को पार कर लेता है, तो यह एक मजबूत अपट्रेंड की पुष्टि करेगा. निवेशकों की नजर अब इस कल से शुरू होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर है. ओम्नीसाइंस कैपिटल के सीईओ विकास गुप्‍ता का कहना है कि निजी खपत में 6% की वृद्धि, GDP के कमजोर आंकड़ों के बावजूद, बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है. आने वाले दिनों में, RBI की मौद्रिक नीति और ब्याज दरों पर इसके रुख से निवेशकों को अगले कदम की दिशा मिलेगी.

Tags: Business news, Sensex, Share market

Source link

Leave a Comment