1 शेयर के बदले 5 फ्री शेयर देने वाली कंपनी के स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में दिया 516% रिटर्न

Shakti Pumps Share Price: पानी के पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर बीएसई में 5 फीसदी तेजी के साथ 1011.30 रुपये के 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए. मल्टीबैगर कंपनी शक्ति पंप्स ने हाल में अपने शेयरधारकों को 5:1 के रेश्यो में बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है.

शक्ति पंप्स स्टॉक ने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अगर शक्ति पंप्स के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में बीते एक हफ्ते में 4.64 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 28.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 47.63 फीसदी मजबूती आई है. इस साल 494.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 515.63 फीसदी उछाल आया है. बीते 3 साल में शेयर ने 929.84 फीसदी रिटर्न दिया है.

कंपनी ने बांटे हैं 5 बोनस शेयर
शक्ति पंप्स ने इस साल अक्टूबर में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था यानी कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 5 नए बोनस शेयर दिए. बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर, 2024 थी.

12156 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
शक्ति पंप्स का मार्केट कैप 12156 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1011.30 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 161.82 रुपये है.

क्या होता है बोनस शेयर?
बोनस इश्यू वह प्रोसेस है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक्सट्रा शेयर जारी करती है. शेयर आमतौर पर किसी शेयरधारकों के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या के रेश्यो में दिए जाते हैं.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market

Source link

Leave a Comment