कल शेयर बाजार ने 1 घंटे में रंक को बना दिया राजा, 1 लाख लगाने वाले को लौटाए 5 करोड़, कैसे हुआ चमत्‍कार

शेयर बाजार में कल (12 सितंबर 2024) दोपहर 2 बजे के बाद एक तगड़ा मूव आया. सुबह से 25,000 के आसपास खड़ा निफ्टी50 मात्र घंटेभर में 25,400 का स्तर पार कर गया. ऐसा ही जबरदस्त मूवमेंट सेंसेक्स और बैंक निफ्टी में भी देखने को मिला. कल निफ्टी50 की एक्सपायरी भी थी. जो लोग शेयर बाजार में फ्यूचर और ऑप्शन्स के बारे में नहीं जानते, वे ‘एक्सपायरी’ के बारे में भी नहीं जानते होंगे. इन दोनों के बारे में हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले ये बता दें कि कल के बाजार में कई रंक राजा बन गए होंगे, और कई राजा कंगाल भी हो गए होंगे. केवल एक घंटे में ऐसा मूव आया कि 25 पैसे की वैल्यू वाला कॉल ऑप्शन 123 रुपये तक पहुंच गया. यह 49,100 प्रतिशत का मूव है. इस मूव में यदि किसी ने 1 लाख रुपया भी लगाया होगा तो उसका पैसा 4,91,00,000 (4 करोड़ 91 लाख) रुपये में तब्दील हो गया होगा.

स्टॉक मार्केट में काम करने वालों के पास पैसा लगाने के कई तरीके होते हैं. इक्विटी में निवेश करना सबसे प्रचलित माध्यम है, जिसमें आप किसी शेयर को खरीदकर अपने पास रखते हैं. उसे आप 1 दिन से लेकर महीनों या वर्षों तक भी अपने पास रख सकते हैं. दूसरा तरीका फ्यूचर एंड ऑप्शन्स (F&O) का है. फ्यूचर एंड ऑप्शन्स भी 2 अलग चीजें हैं, जिन्हें अलग-अलग ट्रेड किया जा सकता है. केवल फ्यूचर में ट्रेड करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसा चाहिए होता है, जबकि ऑप्शन्स खरीदने के लिए बहुत कम पैसा चाहिए होगा. ऑप्शन्स बेचने के लिए ज्यादा पैसा चाहिए होता है. ऐसे में छोटे निवेशक कम पैसा लगाकर, मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में, अक्सर ऑप्शन खरीदने की तरफ आकर्षित होते हैं.

ये भी पढ़ें – थोड़ा-सा गिर क्या गया ये शेयर, घात लगाए बैठे म्यूचुअल फंडों ने भर लिए बोरे, महीने भर में डाले ₹12,000 करोड़

आप्शन खरीदते वक्त आपको कॉल या पुट पर पैसा लगाना होता है. यदि आप कॉल पर पैसा लगाते हैं तो बाजार ऊपर जाने पर आपको फायदा होगा और बाजार गिरने पर आपको नुकसान होगा. इसी तरह पुट खरीदने पर आपको तब मुनाफा मिलता है, जब बाजार गिरे. बाजार के ऊपर जाने पर पुट खरीदने वालों को नुकसान होता है.

चला कॉल का जादू
जैसा कि आप जानते हैं शेयर बाजार में गुरुवार को ऊपर की तरफ का बड़ा मूव आया. इस मूव में जिन लोगों ने कॉल खरीदी होगी, उन्हें हजारों प्रतिशत का रिटर्न मिला होगा. हालांकि, रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि ट्रेड करने वाले ने कहां से खरीदा और कहां प्रॉफिट बुक किया. शेयर बाजार में एक कहावत बहुत फेमस है कि न तो कोई बॉटम में खरीद सकता है और न ही कोई टॉप पर बेचकर निकल सकता है. सभी ट्रेडर प्राइस मूवमेंट के दौरान बीच में कहीं एंट्री लेते हैं और बीच में ही कहीं प्रॉफिट या लॉस बुक करके निकल जाते हैं.

कल शेयर बाजार में निफ्टी50 की वीकली एक्पायरी थी. एक्सपायरी दो तरह की होती है- मंथली और वीकली. निफ्टी50 की वीकली एक्सपायरी हर गुरुवार को होती है, जबकि मंथली एक्सपायरी हर महीने के अंतिम गुरुवार को. ज्यादातर लोग वीकली एक्सपायरी में ट्रेड करना इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि वीकली में प्रीमियम कम होते हैं और कम पैसे में ट्रेडिंग की जा सकती है.

ये थी पूरी कहानी
कल गुरुवार (12 सितंबर 2024) को लगभग 1 बजकर 55 मिनट का समय था. निफ्टी50 की 25,300 (स्ट्राइक प्राइस) की कॉल 25 पैसे पर खड़ी थी. जिन्होंने ऊपरी भावों पर कॉल्स बेची थीं, वे इसके जीरो होने का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि कॉल बेचने वाले का अधिकतम प्रॉफिट तब होगा, जब उसका प्रीमियम बिलकुल खत्म हो जाए और वह शून्य रह जाए. लेकिन शायद वे नहीं जानते थे कि बाजार उन्हें प्रॉफिट नहीं, बल्कि भारी-भरकम लॉस देने वाला है. जिन्होंने कॉल खरीदी थी, वे इसके 25 पैसे पर आने को लेकर मायूस थे, जबकि बाजार ने उन्हें इतना तगड़ा प्रॉफिट देकर निहाल कर दिया.

जी हां… 25,300 की कॉल, जो 25 पैसे पर खड़ी थी, 1 घंटे के भीतर ही उसने 123 रुपये का हाई लगा दिया. बाद में यह कॉल 89.15 रुपये पर बंद हुई. प्रतिशत में हिसाब लगाएं तो इस कॉल ने 49,100 प्रतिशत का उछाल दिखाया. हालांकि, यह नामुमकिन-सा है कि किसी ने 25 पैसे पर 1 लाख रुपया लगा दिया हो. लेकिन अगर किसी ने लगाया होगा तो जबरदस्त पैसा छापा होगा. यह भी मुमकिन नहीं कि उस ट्रेडर ने 123 रुपये के भाव पर निकाल दिया होगा. यदि 100 के पार भी बेचा होगा तो लगभग 4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाया होगा.

(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Investment and return, Share market, Stock market

Source link