शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, लगातार तीसरे दिन तेजी, निवेशकों ने कमाए ₹3.72 लाख करोड़

Share Market Today: शेयर बाजार में मंगलवार (3 दिसंबर) को लगातार तीसरे दिन धुंआधार तेजी देखने को मिली. बाजार में आई तेजी के चलते निवेशक करीब 3.72 लाख करोड़ रुपये के मुनाफे में रहे. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 597.67 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 80,845.75 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 181.10 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 24,457.15 के स्तर पर बंद हुआ.

मंगलवार के कारोबार में Adani Ports, NTPC, Adani Enterprises, Axis Bank और SBI निफ्टी का टॉप गेनर रहे. वहीं Bharti Airtel, ITC, Hero MotoCorp, HDFC Life और Tata Consumer टॉप लूजर रहे.

निवेशकों ने 3.72 लाख करोड़ रुपये कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3 दिसंबर को बढ़कर 453.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके 2 दिसंबर को 449.69 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. आसान भाषा में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

सेंसेक्स के इन 5 स्टॉक्स ने मचाया गदर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. इसमें अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 5.92 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. इसके बाद एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई और लॉर्सन एंड टुब्रो के शेयर 1.82 फीसदी से लेकर 2.60 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.

बजट में इनकम टैक्‍स में बड़े बदलाव की तैयारी
गौरतलब है कि अगले साल पेश होने वाले आम बजट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बार इनकम टैक्‍स पर सरकार की खास निगाह है और इसमें बड़े बदलाव की तैयारी है. सरकार का मकसद इनकम टैक्‍स एक्‍ट और कस्‍टम एक्‍ट में बदलाव के साथ इसके कानून को सरल बनाना है, ताकि विवादों पर रोक लगाकर उसे देश के नए राजस्‍व ढांचे के मुताबिक बनाया जा सके.

Tags: Share market, Stock market

Source link

Leave a Comment