शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा, फिर भी यहां जमकर हुआ निवेश

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में पिछले महीने यानी अक्‍टूबर 2024 में जोरदार गिरावट आई. सेंसेक्‍स करीब 6 फीसदी तक गिर गया. विदेशी संस्‍थागत निवेशकों की भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्‍स और निफ्टी, दोनों ही गिर गए. लेकिन, बाजार में आई जोरदार गिरावट के बावजूद भी इक्विटी म्यूच्यूअल फंड्स में अक्टूबर में जमकर निवेश हुआ. पिछले महीने के दौरान 41,887 करोड़ रुपये इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में निवेशकों ने लगा दिए. यह निवेश सितम्बर की तुलना में 21% ज्यादा है. इक्विटी स्किम में सितम्बर में इसमें 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. एसोसिएशन ऑफ़ म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) एक आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी फंडों में लगातार 44वां महीने नेट इनफ्लो देखा गया.

म्‍यूचुअल फंड के तीनों सेक्टरों यानी स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप में अक्टूबर के दौरान जोरदार निवेश देखा गया. थीमेटिक फंडो में ताबड़तोड़ इन्वेस्टमेंट के चलते सितंबर के मुकाबले अक्‍टूबर में मयूचुअल फंड निवेश में भारी वृद्धि हुई. पिछले महीने सिस्‍टेमैटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍ला (SIP) खातों की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 10,12,34,212 पर पहुंच गई. सितंबर 2024 में यह 9,87,44,171 थी. एसआईपी खातों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी बताती है कि रिटेल निवेशकों की भागीदारी और विश्वास बाजार में मजबूत बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-  दारू बनाने वाली कंपनी पर आया विदेशी फर्म का दिल, निवेशकों से कहा- उठा लो स्टॉक, दे दिया बड़ा टारगेट

2.4 लाख करोड़ का निवेश
म्यच्यूअल फंड इंडस्ट्री में अक्टूबर के दौरान 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया. सितंबर में इसमें 71,114 करोड़ रुपये निकले थे. यह ताबड़तोड़ निवेश डेब्ट स्कीमों में 1.57 लाख करोड़ रुपये के निवेश की वजह से आया. म्‍यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम सितंबर में 67 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर अक्‍टूबर में 67.25 लाख करोड़ रुपये हो गया.

घरेलू निवेशकों का बाजार पर भरोसा कायम
बिजनेस स्‍टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल एएमसी में कार्यकारी निदेशक और चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ”मासिक आधार पर 40 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ इक्विटी इनफ्लो स्थिर बना हुआ है.” उनका कहना है कि शेयर बाजार में अमेरिका चुनाव समेत कई अन्‍य कारकों से विदेशी संस्‍थागत निवेशकों की बिकवाली से अस्थिरता बढ़ी. बाजार में गिरावट आई. इसके बावजूद इक्विटी में निवेश घरेलू निवेशकों की मजबूती को दिखाता है, जो बाजार के अस्थिर होने के बाद भी निवेश जारी रखे हुए हैं.

Tags: Business news, Mutual fund, Stock market

Source link