नई दिल्ली. शेयर मार्केट (Stock Market) में आईपीओ ने इन दिनों धूम मचा रखा है. छोटे से लेकर बड़ी कंपनियों के आईपीओ मार्केट में आ रही हैं. कई आईपीओ से निवेशकों ने खूब पैसा बनाया है. इसी कड़ी में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने आखिरकार आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है. कंपनी ने गुरुवार (26 सितंबर) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए.
इस आईपीओ के तहत 3750 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 18.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी. यह फूड डिलीवरी सेगमेंट में लिस्ट होने वाली दूसरी कंपनी हो सकती है. इससे पहले इस सेगमेंट में लिस्ट होने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) थी.
Swiggy IPO में ये निवेशक कम करेंगे हिस्सेदारी
स्विगी में प्रोसुस (32 फीसदी), सॉफ्टबैंक (8%), एक्सेल (6%) प्रमुख इन्वेस्टर्स है. इस आईपीओ के तहत एक्सेल, अल्फा वेब, एलिवेशन कैपिटल, नॉरवेस्ट और टेनसेंट जैसे निवेशक शेयर बेचेंगे.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 22:44 IST