नई दिल्ली. टाटा एलेक्सी और टाटा फाइनेंस के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. टाटा एलेक्सी ने एनएसई पर बाजार बंद होने तक 16.50 फीसदी की बढ़त के साथ 8950 रुपये पर कारोबार खत्म किया. एक दिन में ये शेयर 1267 रुपये चढ़ गया. वहीं, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का शेयर 7414 रुपये पर बंद हुआ. एक दिन में ये शेयर 20 फीसदी या 1235 रुपये चढ़ा.
टाटा एलेक्सी का शेयर लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खत्म हुआ है. बीते 5 सत्रों में यह शेयर 30 फीसदी के आसपास बढ़ा है. 22 अगस्त को सुबह 10 बजे के करीब यह शेयर 7000 रुपये का था. आज 27 अगस्त है और ये शेयर 9000 रुपये में बस 50 रुपये कम रह गया है. मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 55,870 करोड़ रुपये हो गया.
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन
टाटा की इस कंपनी के शेयर आज 20 फीसदी या 1235 रुपये चढ़कर 7414 रुपये के स्तर पर बंद हुए. कंपनी के शेयरों में दोपहर 1 बजे के बाद काफी तेज खरीदारी हुई और बाजार बंद होने से पहले इसमें 20 फीसदा का अपर सर्किट लग गया. आपको बता दें कि एनएसई और बीएसई ने इस शेयर लॉन्ग टर्म सर्विलांस श्रेणी में रखा है. एक्सचेंजों ने निवेशकों को इस शेयर में हाई वोलेटेलिटी (तेज उतार-चढ़ाव) के बारे में आगाह करने के लिए ऐसा किया है. इस शेयर का पिछले 6 महीने का रिटर्न देखें तो यह 4 फीसदी से भी कम है.
जानकारों के अनुसार, इस शेयर में नियर टर्म गिरावट 6500 रुपये तक जा सकती है और वहां इस शेयर को सपोर्ट मिल जाएगा. इस शेयर ने जानकारों के अनुमान से भी ज्यादा रिटर्न दे दिया. बाजार के कई एक्सपर्ट अनुमान जता रहे थे कि कि अगर ये शेयर 7000 रुपये के ऊपर निकलता है तो इसमें अगली तेजी का चरण शुरू हो जाएगा और वह अधिकतम 7300 रुपये तक पहुंचेगा. लेकिन ये शेयर आज ही 7400 रुपये के पार निकल गया है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Ratan tata, Share market
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 18:19 IST