TATA Motors Share: अब खरीदना चाहिए टाटा मोटर्स का शेयर? जानिए नया टारगेट

Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयरों में लंबे समय से चली आ रही गिरावट तिमाही नतीजों के बाद थम गई है. भले ही टाटा मोटर्स का प्रॉफिट गिरा हो लेकिन कंपनी के आउटलुक को लेकर निवेशकों ने उत्साह दिखाया है. आज सुबह हल्की गिरावट पर खुलने के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और यह 3 फीसदी तक चढ़ गया. टाटा मोटर्स का शेयर एनएसई पर ₹801 पर खुला और 792 रुपये का निचला स्तर छुआ. हालांकि, इसके बाद शेयरों में तेजी आई और भाव ₹829 के स्तर तक पहुंच गया. अब सवाल है कि क्या टाटा मोटर्स के शेयरों में इन स्तरों से लंबी अवधि के लिए खरीदारी करनी चाहिए. आइये जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज और एक्सपर्ट्स की इस पर क्या राय है.

ये भी पढ़ें- 10% तक गिरा एशियन पेंट्स का शेयर, बुरी खबर से निवेशकों में मचा हाहाकार, जानिए अब और कितना टूटेगा

कैसे रहे टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे

भारत की दिग्गज कार और ट्रक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजे पेश किए, जो मार्केट एक्सपर्ट्स की उम्मीदों से बहुत कम रहे. दरअसल, जगुआर लैंड रोवर (JLR) यूनिट और इसके कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कमजोर प्रदर्शन के कारण कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 11 प्रतिशत गिरकर 3,343 करोड़ रुपये हो गया. सभी मोर्चों पर दूसरी तिमाही में पिछड़ने के बावजूद, ब्रोकरेज हाउसेज टाटा मोटर्स के शेयरों पर बुलिश हैं.

ब्रोकरेज फर्म के नए टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर 968 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और ‘आउटपरफॉर्म’ के तौर पर बंद किया है. यह टारगेट पिछले क्लोजिंग प्राइस से 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाता है. ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा कि वह टाटा मोटर्स की ओर से जगुआर लैंड रोवर को लेकर दिए गाइडेंस से आश्वस्त है.

वहीं, नोमुरा ने दूसरी तिमाही में उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन के बाद टाटा मोटर्स पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि, टारगेट प्राइस 1,303 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है. इसी तरह जेफरीज़ ने भी टाटा मोटर्स पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है, हालांकि, टारगेट प्राइस 1,330 रुपये से कम करके 1,000 रुपये कर दिया है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर आधारित है. यह निवेश की सलाह नहीं है.)

Tags: Stock market today, Tata Motors

Source link