नई दिल्ली. टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनियों टाटा केमिकल्स और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के शेयरों में सोमवार को 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई. यह उछाल तब आया है जब टाटा संस के संभावित आईपीओ (Tata Sons IPO) को लेकर चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं. कारोबार के अंत में सोमवार (21 अक्टूबर) को टाटा केमिकल्स के शेयर 8.73 फीसदी के उछाल के साथ 1183 रुपये पर बंद हुआ है जबकि टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर 3.60 फीसदी चढ़कर 7059.80 रुपये पर बंद हुआ है.
ताजा उछाल तब आया है जब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की होल्डिंग कंपनी टाटा संस को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से छूट दिए जाने के टाटा ग्रुप के अनुरोध को ठुकरा दिया है. दूसरी ओर, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी ने छूट पाने के लिए आवेदन ही नहीं किया है.
2025 में आएगा टाटा संस का आईपीओ!
2023 में आरबीआई ने टाटा संस को अपर लेयर एनबीएफसी (Upper Layer NBFC) के तौर पर क्लासीफाई किया. आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक, ऐसी संस्थाओं को नोटिफिकेशन के 3 साल के भीतर लिस्ट होना आवश्यक है. इसका मतलब है कि टाटा संस को अगले साल सितंबर तक स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट कराना होगा.
लिस्टिंग को रोकने की कोशिश कर रहा है टाटा संस
हालांकि, टाटा संस लिस्टिंग को रोकने की कोशिश कर रहा है. टाटा संस ने अगस्त 2024 में 20 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज चुकाया, जिससे वह बिना लिस्ट हुए संचालित रह सके. यह रीपेमेंट भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार अपने शेयरों की लिस्टिंग से बचने के लिए जरूरी थी. टाटा संस ने सितंबर 2024 में शेयरधारक शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप के आईपीओ के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. कंपनी आरबीआई की मंजूरी का इंतजार कर रही थी ताकि वह एनबीएफसी के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन छोड़ सके और एक अनरजिस्टर्ड कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (CIC) के रूप में आगे बढ़ सके.
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 18:51 IST