नई दिल्ली. बीता कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 237.8 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट आई. बाजार में आई इस गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से 6 कंपनियों को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है, लेकिन 4 कंपनी ऐसी रहीं जो बिखरते बाजार के बावजूद अपने निवेशकों को कमाई कराने में कामयाब रही हैं. वहीं बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निवेशकों को 57,744.68 करोड़ रुपये (करीब 60 हजार करोड़ रुपये) का फायदा हुआ.
पीटीआई के मुताबिक, शेयर बाजार में गिरावट के बीच बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप 1,55,721.12 करोड़ रुपये घट गया. भारती एयरटेल, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का मार्केट वैल्यूएशन घट गया. दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक को फायदा हुआ.
बीते हफ्ते इन कंपनियों के निवेशकों को घाटा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन 74,563.37 करोड़ रुपये घटकर 17,37,556.68 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल का वैल्यूएशन 26,274.75 करोड़ रुपये घटकर 8,94,024.60 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 22,254.79 करोड़ रुपये घटकर 8,88,432.06 करोड़ रुपये और आईटीसी का वैल्यूएशन 15,449.47 करोड़ रुपये घटकर 5,98,213.49 करोड़ रुपये रह गया. एलआईसी के मार्केट कैप में 9,930.25 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 7,248.49 करोड़ रुपये की कमी हुई.
बीते हफ्ते इन कंपनियों के निवेशकों को फायदा
दूसरी ओर टीसीएस का वैल्यूएशन 57,744.68 करोड़ रुपये बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस का वैल्यूएशन 28,838.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का वैल्यूएशन 19,812.65 करोड़ रुपये बढ़कर 7,52,568.58 करोड़ रुपये हो गया.
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान है.
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 15:30 IST