अमेरिका से आई खबर…, शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹5.35 लाख करोड़ डूबे

नई दिल्ली. अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अडानी और उनकी टीम पर सोलर कॉन्ट्रैक्ट्स पाने के लिए 250 मिलियन डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का आरोप लगाया है. अमेरिकी कोर्ट में अडानी पर लगे आरोपों से बाजार में निराशा देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 422.59 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 71,155.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 168.60 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 23,349.90 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में Power Grid Corp, UltraTech Cement, Hindalco Industries, Tata Steel और Grasim Industries टॉप गेनर रहे. वहीं Adani Enterprises, Adani Ports, SBI Life Insurance, Britannia Industries और SBI टॉप लूजर रहे.

निवेशकों के ₹5.35 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 21 नवंबर को घटकर 425.31 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो 19 नवंबर को 430.66 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये घटा है. आसान भाषा में कहें तो आज निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

अडानी ग्रुप के शेयरों को जबरदस्त गिरावट
21 नवंबर को अडानी ग्रुप की कंपनियों में से सबसे ज्यादा 22.6 फीसदी की गिरावट के साथ अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बंद हुआ है. बीएसई के डेटा के मुताबिक, अडानी पोर्ट्स 13 फीसदी, अडानी पावर 9 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 20 फीसदी गिरावट के साथ लोअर सर्किट में, अडानी ग्रीन एनर्जी 19 फीसदी, अडानी टोटल गैस 10 फीसदी, अडानी विल्मर 10 फीसदी गिरावट के साथ लोअर सर्किट में, अंबुजा सीमेंट्स 12 फीसदी, एसीसी लिमिटेड 7 फीसदी टूटा. एनडीटीवी का शेयर फ्लैट स्तर पर बंद हुआ.

अडानी ग्रुप ने रिश्वत के आरोपों को बताया बेबुनियाद
आरोपों पर अडानी ग्रुप की ओर से बयान सामने आया है. ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि अडानी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और उनका खंडन किया जाता है. जैसा कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप सिर्फ आरोप हैं और जब तक दोष साबित नहीं हो जाता, तब तक डिफेंडेंट्स को निर्दोष माना जाता है.”

Tags: Adani Group, BSE Sensex, Gautam Adani, Share market, Stock market

Source link