Stock Market: अमेरिका में 4 साल बाद ब्याज दरों में कटौती की गई है. दुनियाभर की इकोनॉमी और शेयर बाजारों के लिए यह एक अहम फैसला है जिसका पिछले कुछ दिनों से इंतजार था. इस फैसले के आने से पहले कयास लगा जा रहे थे कि इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद स्टॉक मार्केट में तेजी आएगी. हालांकि, जानकारों का मानना है कि रेट कट के के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स में फिर से मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि दर में कटौती का अनुमान पहले ही लगाया जा चुका है. चूंकि, मार्केट का वैल्यूएशन महंगा है इसलिए निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं.
एनालिस्ट के पसंदीदा शेयर
यूएस में रेट कट के बाद कुछ चुनिंदा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. ये सभी स्टॉक्स मिडकैप सेगमेंट से हैं और मार्केट एनालिस्ट ने अगले 12 महीनों में इन शेयरों में कम से कम 25 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, अलग-अलग एनालिस्ट ने इन शेयरों पर अपना राय दी है. बाय रेटिंग देते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स पर 25 से 50 फीसदी तक की तेजी का अनुमान जताया है.
शेयर | तेजी का अनुमान |
ग्रीनलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड | 52% |
वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड | 49% |
बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड | 43% |
धानुका एग्रीटेक लिमिटेड | 37% |
स्टार सीमेंट लिमिटेड | 37% |
सीएट लिमिटेड | 31% |
मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड | 28% |
एनसीसी लिमिटेड | 28% |
ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड | 26% |
बता दें कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कमी की है. मार्च 2020 के बाद पहली बार इंटरेस्ट रेट घटाया गया है. अब ब्याज दर 4.75% से 5% के बीच रहेंगी. इससे पहले मार्च 2020 में फेड ने इंटरेस्ट रेट्स में कटौती की थी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी मार्केट एक्सपर्ट का नजरिया है, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market today
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 10:45 IST