3 महीने में 300-300 करोड़ का मुनाफा, अप्रैल से जून तक शेयर बाजार से इन लोगों ने छापा पैसा

मुंबई. जून का महीना भारतीय शेयर बाजारों के लिए बड़ा उथल-पुथल भरा रहा. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के अनुमान से मार्केट में बड़ी तेजी आई लेकिन नतीजे वाले दिन मोदी सरकार को बहुमत नहीं मिलने के कारण बाजार बुरी तरह गिर गया. हालांकि, तीसरी बार सत्ता में आने के बाद स्टॉक मार्केट फिर चढ़ा और रिकॉर्ड हाई बनाया. इस दौरान कई निवेशकों ने पैसा गंवाया तो कुछ इन्वेस्टर्स ने जमकर पैसा छापा. देश के दिग्गज निवेशकों ने जून में बाजार से अच्छी कमाई की. हैरान करने वाली बात है कि इनमें झुनझुनवाला और दमानी जैसे मशहूर निवेशक का नाम नहीं है बल्कि अन्य इन्वेस्टर्स हैं.

अनुज सेठ, मनीष जैन, विजय केडिया और आकाश भंसाली समेत 15 ऐसे निवेशक हैं जिन्होंने अप्रैल से जून तिमाही में शेयर बाजार से जमकर पैसा छापा. वहीं, झुनझुनवाला एंड फैमिली, आशीष कोचलिया, तेजस त्रिवेदी और विश्वास अंबालाल पटेल के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गिरावट देखने को मिली. ईटी की रिपोर्ट में प्राइमइंफोबेस डॉटकॉम के हवाले से यह आंकड़े सामने आए हैं. आइये आपको बताते हैं इन दिग्गज निवेशकों के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो की साइज क्या है?

ये भी पढ़ें- Yes Bank को लेकर आई बड़ी खबर, जापानी बैंक खरीद सकता है हिस्सेदारी! इसी हफ्ते भारत आ रहे SBMC के सीईओ

अप्रैल से जून तक इन निवेशकों की मौज

-भारत के सबसे बड़े निवेशक और डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी को भी अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा हुआ है. मार्च में उनके पोर्टफोलियो की साइज 203744 करोड़ रुपये थी जो जून में आकर 213968 करोड़ रुपये हो गई. इन 3 महीनों में उन्हें 10,224 करोड़ रुपये कमाए.

-मशहूर निवेशक विजय केडिया के लिए अप्रैल-जून तिमाही लाभकारी रही. इस अवधि में उन्होंने 314 करोड़ रुपये कमाए. विजय केडिया के पोर्टफोलियो का साइज मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में 1324 करोड़ रुपये था जबकि जून में यह बढ़कर 1638 करोड़ रुपये हो गया.

-अनुज सेठ ने अप्रैल-जून तिमाही में शेयर बाजार में निवेश से 307 करोड़ रुपये कमाए. मार्च 2024 में उनके पोर्टफोलियो का साइज 1073 करोड़ रुपये था और जून में यह बढ़कर 1380 करोड़ रुपये हो गया.

-वहीं, दिग्गज निवेशक मनीष जैन ने जून तिमाही में शेयर बाजार से 355 करोड़ रुपये कमा लिए. मार्च 2024 में उनके पोर्टफोलियो की कीमत 1237 करोड़ रुपये थी जो जून में बढ़कर 1592 करोड़ रुपये हो गई.

घाटे में रहे झुनझुनवाला समेत ये दिग्गज निवेशक

झुनझुनवाला एंड फैमिली के लिए अप्रैल-जून तिमाही के लिए घाटे का सौदा रही. क्योंकि इस अवधि में उनके पोर्टफोलियो का साइज 50897 करोड़ से घटकर 47053 करोड़ रुपये रह गया.

वहीं, आशीष कोचलिया को 68 करोड़ और विश्वास अंबालाल पटेल को 116 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Tags: Business news, Multibagger stock, Rakesh Jhunjhunwala, Stock market today

Source link