विजय केडिया ने डाले इस कंपनी में 40 करोड़, 5 दिन में 17 फीसदी भागे शेयर

नई दिल्ली. VIP Industries के शेयर 24 सितंबर को लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहे. इस तेजी के पीछे की वजह जाने-माने निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) रहे. उन्होंने कंपनी के 40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के अनुसार, केडिया ने 22 सितंबर को 545.97 रुपये प्रति शेयर की दर से कंपनी के 7.25 लाख शेयर खरीदे. 24 सितंबर को कंपनी के शेयर एनएसई पर 4.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 582 रुपये पर बंद हुए. यह शेयर पिछले 5 दिन में 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. एक महीने में इसने अपने निवेशकों को 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

VIP Industries का बाजार पूंजीकरण 8,300 करोड़ रुपये है और इसके प्रमोटरों की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत है. कंपनी का 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 428.5 रुपये और उच्चतम स्तर 697.4 रुपये है. आपको बता दें कि विजय केडिया ने उनके द्वारा शेयर खरीदने से जुड़ी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को इस शेयर निवेश करने से पहले सतर्क रहने के लिए भी कहा.

ये भी पढ़ें- हवाई जहाज में कैसे पहुंचता है Wifi, भारत में केवल एक एयरलाइन देती है ये सुविधा, बाकी क्यों नहीं?

 केडिया ने क्या कहा?
24 सितंबर की सुबह X प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) पर अपने इस नए निवेश के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “यह स्टॉक काफी महंगा है और इसमें धैर्य की आवश्यकता होगी—कृपया निवेश से पहले इसे ध्यान में रखें.”



Source link