विशाल मेगा मार्ट दे रहा पैसे कमाने का मौका! जल्‍द आ रहा 9 हजार करोड़ का आईपीओ

नई दिल्‍ली. आपने भी विशाल मेगा मार्ट में एकआध बार शॉपिंग तो जरूर की होगी. देश की प्रमुख सुपर मार्केट कंपनियों में शुमार इस ब्रांड में अभी तक आपने पैसे खूब खर्च किए, लेकिन अब कमाने का मौका आ रहा है. कंपनी जल्‍द ही शेयर बाजार में 8 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लांच करने जा रही है. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिलेगा और इसे खरीदना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है.

सुपरमार्केट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 11 दिसंबर को खुलेगा. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल किए गए दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा और बड़े (एंकर) निवेशक 10 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे. प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक समयत सर्विसेज एलएलपी के अपने शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. इसका मतलब है कि आईपीओ में नए शेयर शामिल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें – नौकरी खोजने वालों के लिए लकी रहा नवंबर, 20 साल में सबसे ज्‍यादा बढ़ा रोजगार, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे युवा

96 फीसदी हिस्‍सेदारी प्रमोटर्स के पास
अभी विशाल मेगा मार्ट में उसके प्रमोटर्स समयत सर्विसेज एलएलपी की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस आईपीओ के जरिये प्रमोटर्स अपनी हिस्‍सेदारी को भी घटाएंगे. विशाल मेगा मार्ट के 30 जून 2024 तक समूचे भारत में 626 सक्रिय स्टोर थे. साथ ही इसका एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी है, जहां से ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है.

दिग्‍गजों को देती है टक्‍कर
मूल रूप से कपड़े और अन्‍य सामान्‍य वस्‍तुओं की बिक्री करने वाला यह सुपरमार्केट भारतीय बाजार में रिलायंस रिटेल, टाटा समूह के ट्रेंट और ग्रॉसरी रिटेल एवेन्‍यू सुपरमार्ट्स को टक्‍कर देता है. कंपनी ने जुलाई में ही अपना ड्राफ्ट पेपर सेबी के पास जमा कराया था और सेबी ने उसे 25 सितंबर को अप्रूवल दिया था. इसके बाद से कंपनी एंकर इनवेस्‍टर तलाश रही थी और अब आईपीओ की डेट का खुलासा कर दिया है.

कंपनी कर रही बंपर कमाई
अगर विशाल मेगा मार्ट के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों में इसकी कमाई जोरदार रही है. मार्च, 2024 को समाप्‍त वित्‍तवर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 43.8 फीसदी बढ़कर 462 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस दौरान कंपनी के राजस्‍व में भी 17.5 फीसदी का उछाल आया और बीते वित्‍तवर्ष में 8,912 करोड़ रुपये का राजस्‍व मिला है.

Tags: Business news, IPO, Share market

Source link

Leave a Comment