Vishal Mega Mart IPO Day 2: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को शेयर बिक्री के दूसरे दिन जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला. यह आईपीओ दूसरे दिन यानी गुरुवार तक 1.53 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 12 दिसंबर को यह ग्रे मार्केट में 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आसान भाषा में कहें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 17 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
प्राइस-बैंड और लॉट साइज
गुरुग्राम स्थित विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर को बंद होगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये है और एक लॉट में 190 शेयर हैं. इस हिसाब से एक लॉट खरीदने के लिए आम निवेशक को कम से कम 14,820 रुपये लगाने होंगे.
बीएसई और एनएसई पर 18 दिसंबर को लिस्टिंग
आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा, जबकि बीएसई और एनएसई पर 18 दिसंबर को लिस्टिंग होगी. विशाल मेगा मार्ट के शेयर ग्रे मार्केट में 17 रुपये प्रीमियम पर हैं. यह 78 रुपये के प्राइस बैंड से 22 फीसदी ज्यादा है. ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग 95 रुपये पर होगी.
कंपनी का कारोबार
विशाल मेगा मार्ट भारत की अग्रणी रिटेल चेन कंपनी है. कंपनी अपने स्टोर के जरिए कपड़े, आम प्रोडक्ट्स और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स की बिक्री करती है. 30 जून 2024 तक, देशभर में विशाल मेगा मार्ट के 626 स्टोर हैं.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 03:01 IST