Vishal Mega Mart IPO Opens Day 1: विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ के चर्चे पिछले कई दिनों से हो रहे थे. आज यह पब्लिक इश्यू पैसा लगाने के लिए खुल गया है. 8,000 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?, इसे लेकर निवेशकों के मन में काफी सवाल हैं. हालांकि, मार्केट एनालिस्ट ने कहा कि कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, कर्ज-मुक्त कंपनी और बाजार में व्यापक उपस्थिति को लेकर इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. देश के रिटेल सेक्टर में कंपनी के प्रभाव और लॉन्ग टर्म में बेहतर ग्रोथ का हवाला देते हुए ब्रोकरेज फर्म्स ने विशाल मेगामार्ट के आईपीओ पर अपनी रेटिंग दी है. आइये आपको बताते हैं इस पब्लिक इश्यू से जुड़ी सारी जरूरी बातें…
ये भी पढ़ें- Mobikwik IPO : जीएमपी देखकर खुलते ही निवेशकों ने झोंक दिया पैसा, एक्सपर्ट की भी तो सुनो
इश्यू प्राइस-बैंड और लॉट साइज
गुरुग्राम स्थित सुपरमार्ट दिग्गज विशाल मेगा मार्ट का ₹8,000 करोड़ का आईपीओ आज से 13 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹74-₹78 है और एक लॉट में 190 शेयर हैं. इस हिसाब से एक लॉट खरीदने के लिए आम निवेशक को कम से कम 14,820 रुपये लगाने होंगे. आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा, जबकि बीएसई और एनएसई पर 18 दिसंबर को लिस्टिंग होगी.
क्या है ग्रे मार्केट प्राइस
इस बीच, विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अच्छे संकेत दे रहा है. मौजूदा जीएमपी, 18 दिसंबर की लिस्टिंग से पहले निवेशकों की अच्छी रुचि का इशारा कर रहा है. ग्रे मार्केट प्रीमियम एक्टीविटीज पर नज़र रखने वाले मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का जीएमपी 22 फीसदी ऊपर है. ऐसे में लिस्टिंग पर यह आईपीओ सीधे 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है.
क्या है कंपनी का कारोबार
विशाल मेगा मार्ट भारत की अग्रणी रिटेल चेन कंपनी है, जो मीडिल और लोअर-मीडिल क्लास आय वर्ग के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है. कंपनी अपने स्टोर के जरिए कपड़े, आम प्रोडक्ट्स और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स की बिक्री करती है. 30 जून 2024 तक, देशभर में विशाल मेगा मार्ट के 626 स्टोर हैं.
(डिस्क्लेमर: आईपीओ में पैसा लगाना बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
Tags: Business news, IPO, Share market
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 11:45 IST